×

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में भीषण अग्निकांड, दो लोग जिंदा जले, आग पर काबू पाने की हो रही कोशिश

Ghaziabad Fire: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्थित एक टेंट गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया।

Krishna Chaudhary
Published on: 12 Jun 2023 8:39 AM IST (Updated on: 12 Jun 2023 9:11 AM IST)
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में भीषण अग्निकांड, दो लोग जिंदा जले, आग पर काबू पाने की हो रही कोशिश
X
Ghaziabad Fire (फोटो: सोशल मीडिया )

Ghaziabad Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में एक भीषण अग्निकांड हुआ है। जिसमें अब तक कम से कम दो लोगों के जिंदा जलकर मारे जाने की खबर है। दोनों महिलाएं हैं। जानकारी के मुताबिक, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में स्थित एक टेंट गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ही आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। दमकल विभाग के दो गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। हादसे में तकरीबन आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू भी किया गया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस इमारत में आग लगी उसमें टेंट गोदाम के अलावा फैमिली भी रहती थी। ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि दो महिलाओं की मौत घर में धुंआ भरने के बाद दम घुटने की वजह से हुई होगी। हालांकि, इस पर लोकल पुलिस की ओर से फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है। पुलिस ने दोनों डेड बॉडी को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आग की वजह शॉर्ट-सर्किट तो नहीं

गाजियाबाद में हुए इस अग्निकांड के पीछे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन संभवतः शॉर्ट-सर्किट को इस हादसे के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इस पर कुछ भी कहना मुश्किल है। आग पर काबू पाने के बाद घटना की जांच करने पर ही असल वजह सामने आ पाएगी।

पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात

दिल्ली एनसीआर के शहर गाजियाबाद में ऐसी ही वारदात पहले भी हो चुकी है। बीते साल अगस्त शहर के सिहानी गेट इलाके में आधी रात को शॉर्ट-सर्किट की वजह से टेंट हाउस के एक गोदाम में भीषण आग लग गई थी। इमारत की पहली और दूसरी मंजिल पर परिवार रहते थे। घर में धुंआ भरने के बाद दम घुटने से एक 9 माह की बच्ची और उसके माता-पिता की मौत हो गई थी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर फंसे 10 लोगो को सुरक्षित बाहर रेस्क्यू किया था।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story