×

नई दिल्ली: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 5 की मौत, 11 घायल

दिल्ली के जाकिर नगर इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की कई गाडियां आग की चपेट में आ गईं। आग लगने से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रुप से घायल हैं।

Roshni Khan
Published on: 6 Aug 2019 9:43 AM IST
नई दिल्ली: बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 5 की मौत, 11 घायल
X

नई दिल्ली: दिल्ली के जाकिर नगर इलाके की एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई।

आग इतनी भीषण थी की कई गाडियां आग की चपेट में आ गईं। आग लगने से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रुप से घायल हैं।

आग की सूचना पाते ही मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग बुझाने का प्रयास जारी है।

ये भी देखें:यूपी कैबिनेट की लोकभवन में बैठक आज कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मोहर

सोमवार की रात जाकिर नगर इलाके की बिल्ड़िंग में आग लग गई।

औऱ पूरी बिल्डिंग आग की चपेट में आ गए। वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट शर्किट बतायी जा रही है।

बिल्ड़िंग में आग लगते देख कुछ लोगों ने बिल्डिंग से कूद कर छलांग लगा दी।

सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों की 7 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

फिलहाल अभी पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

इलाके में घनी आबादी होने और मकानों के बीच गैप कम होने की वजह से दमकलकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

ये भी देखें:जम्मू-कश्मीर: आर्टिक्ल 370 पर अभी बाकी है ‘सूप्रीम’ न्याय

दिल्ली में आय दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

बीते दिनों 30 जुलाई को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक कोचिंग सेंटर की बिल्‍डिंग में आग लग गई थी।

जिस वक्‍त आग लगी उस वक्त करीब सैकड़ों बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।

आनन-फानन में पूरी बिल्ड़िंग को खाली कराया गया। गनीमत ये रही कि किसी के साथ किसी भी तरह की कोई हानि नही हुई।

आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story