×

Firing in Jaipur Express: चलती ट्रेन में ताबड़तोड़ गोलीबारी, ASI सहित 4 लोगों की मौत, जयपुर-मुंबई पैसेंजर में पसरा सन्नाटा

Jaipur Mumbai Train Firing: ट्रेन में ताबड़तोड़ गोलीबारी की घटना आज सुबह करीब साढ़ पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। फायरिंग के बाद ट्रेन के कोच में भगदड़ मच गई। जिसमें कुछ यात्रियों के जख्मी होने की खबर है।

Krishna Chaudhary
Published on: 31 July 2023 8:57 AM IST (Updated on: 31 July 2023 9:23 AM IST)
Firing in Jaipur Express: चलती ट्रेन में ताबड़तोड़ गोलीबारी, ASI सहित 4 लोगों की मौत, जयपुर-मुंबई पैसेंजर में पसरा सन्नाटा
X
Indian Railway Rules (photo: social media )

Firing in Jaipur Express: पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक चलती ट्रेन में दिल दहला देने वाली वारदात घटी है। जयपुर-मुंबई पैसेंजर ट्रेन में एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आए लोगों की मौत हो गई। इनमें आरपीएफ का एक ASI भी शामिल है। आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। घटना आज सुबह करीब साढ़ पांच बजे के आसपास की बताई जा रही है। फायरिंग के बाद ट्रेन के कोच में भगदड़ मच गई। जिसमें कुछ यात्रियों के जख्मी होने की खबर है।

ट्रेन में गोलीबारी की घटना कैसे हुई

पश्चिमी रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी सोमवार को जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में ड्यूटी पर था। सुबह साढ़े पांच बजे के करीब उसने एस्कॉर्ट ड्यूटी इंचार्ज टीका राम मीना पर गोली चलाई। इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी। उसने ये सभी हत्याएं अपनी ऑटोमैटिक राइफल से कीं।

इसके बाद वह दहिसर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और उसने भाग रहे आरोपी को दबोच लिया। उसके पास से उसकी ऑटोमैटिक राइफल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरपीएफ जवान को लेकर बोरीवली पुलिस स्टेशन लेकर गई है, जहां पर उससे पूछताछ की जाएगी और ये पता लगाया जाएगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया।

उधर, पुलिस ने फायरिंग में गंभीर रूप से जख्मी हुए चारों लोगों को अस्पताल में एडमिट करवाया। जहां डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ के एएसआई के अलावा मारे गए अन्य तीन यात्रियों की शिनाख्त की जा रही है। चारों डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी आपीएफ जवान चेतन कुमार चौधरी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे ये समस्या काफी दिनों से थी। ऐसे में सवाल उठता है कि जब उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी, तब उसे हथियार के साथ ड्यूटी पर कैसे तैनात कर दिया गया ? इस मामले की विभागीय जांच होने की बात कही जा रही है, रिपोर्ट आने पर बड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story