TRENDING TAGS :
रेलवे पर मडराया खतरा: अब यहां भी पहुंचा कोरोना, सुरक्षाबल में हुई पहली मौत
कोरोना वायरस वैसे तो सभी को ही अपना शिकार बना रहा है। इसकी चपेट में आने का सबसे ज्यादा खतरा उन कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स को है ।
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। आए दिन देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब कोरोना वायरस फैलना का सबसे ज्यादा खतरा कोरोना से लड़ने वाले फ्रंट लाइन वारियर्स को है। ऐसे में अब पहली कोरोना वायरस का शिकार रेलवे सुरक्षा बल का एक इंस्पेक्टर हुआ। जिसकी इस वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। गौरतलब है कि इंस्पेक्टर को नाजुक हालत में शनिवार को भर्ती कराया गया था।
रेलवे सुरक्षाबल में पहला मामला
कोरोना वायरस वैसे तो सभी को ही अपना शिकार बना रहा है। इसकी चपेट में आने का सबसे ज्यादा खतरा उन कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स को है जो दिन रात इस वायरस का मुकाबला कर रहे हैं। जैसे पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स आदि। इसी श्रेणी में अब आज एक रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर आरपी पांडेय का नाम शामिल हो गया है। जिनकी मौत कोरोना वायरस के संक्रमण में आने से हुई। इस इंस्पेक्टर को शनिवार को हालत नाजुक होने पस्प्ताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी जान को नहीं बचाया जा सका है।
ये भी पढ़ें- इस विधायक ने रोते हुए कहा- गर्भपात और समलैंगिक विवाह की सजा है कोरोना वायरस
इंस्पेक्टर आरपी पांडेय मध्य प्रदेश के खंडवा में पोस्टेड थे। इंस्पेक्टर की मौत हों जाने कई बाद जांच में उनका परिवार कोरोना संक्रमित पाया गया है। गौरतलब है कि इंदौर वैसे भी कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है। इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। इंदौर का आलम ये है कि पिछले 12 दिन में एक हजार नए मरीज मिले हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित
वैसे इस कोरोना वायरस का शिकार पुलिसकर्मी काफी ज्यादा संख्या में हो रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में सबसे अधिक संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र में अब तक 1758 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिसमें 183 पुलिस अधिकारी और 1575 पुलिस कर्मचारी हैं।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर और केरल से आई बड़ी खबर, यहाँ आज मना रहे लोग जा ईद
जबकि राज्य में 673 पुलिसकर्मी इस जानलेवा वायरस को मात देकर अपने घर वापस भी जा चुके हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र भारत का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है। महारात्स्र में आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी जा रही है।