×

Forbes India: जारी हुई लिस्ट, मुकेश अंबानी ने फिर से किया टॉप

फोर्ब्स इंडिया ने भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है और एक बार फिर से इस लिस्ट में सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम है।

Shreya
Published on: 2 Aug 2023 6:22 AM IST
Forbes India: जारी हुई लिस्ट, मुकेश अंबानी ने फिर से किया टॉप
X

नई दिल्ली: फोर्ब्स इंडिया ने भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की है और एक बार फिर से इस लिस्ट में सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का नाम है। बता दें कि ये लगातार 12वां साल है जब मुकेश अंबानी इस लिस्ट में टॉप पर हैं। इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 28.4 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है, जिसके बाद उनकी कुल संपत्ति 3.64 लाख करोड़ रुपए (51.4 बिलियन) हो गई है। वहीं गौतम अडानी इस बार लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा उदय कोटक ने इस लिस्ट में पहली बार टॉप 5 में जगह हासिल की है।

यह भी पढ़ें: अचानक बरसे बम! ऐसा था खौफनाक हमला, सामने आई सच्चाई

वहीं स्टील निर्माता कंपन आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी मित्तल इस लिस्ट में काफी नीचे खिसक गए हैं। पिछली बार वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे और इस बार वो 9वें स्थान पर आ चुके हैं। फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, स्टील की मांग और कीमतों में आई गिरावट की वजह से ऐसा हुआ है। इसके अलावा फोर्ब्स की इस सूची में अजीम प्रेमजी इस बार टॉप 10 में शुमार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में पांच लाख आर्थराइटिस पीड़ित तो देश में 10 करोड़

ये है टॉप 10 की लिस्ट-

मुकेश अंबानी-

मुकेश अंबानी के पास कुल 5140 करोड़ डॉलर यानि करीब 3.64 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।

गौतम अडानी-

गौतम अडानी के पास कुल 1570 करोड़ डॉलर (करीब 1.11 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है।

हिन्दुजा ब्रदर्स-

हिन्दुजा ब्रदर्स के पास कुल 1560 करोड़ डॉलर यानि करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।

पी मिस्त्री-

पी मिस्त्री के पास कुल 1500 करोड़ डॉलर यानि करीब 1.06 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।

उदय कोटक-

उदय कोटक के पास कुल 1480 करोड़ डॉलर (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है।

शिव नाडर-

शिव नाडर के पास कुल 1440 करोड़ डॉलर (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपये) की संपत्ति है।

राधाकृष्णन दमानी-

राधाकृष्णन दमानी के पास कुल 1430 करोड़ डॉलर यानि करीब 1.01 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है।

गोदरेज फैमिली-

गोदरेज फैमिली के पास कुल 1200 करोड़ डॉलर यानि करीब 85,200 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

लक्ष्मी मित्तल-

लक्ष्मी मित्तल के पास 1050 करोड़ डॉलर (करीब 74,550 करोड़ रुपये) की संपत्ति है।

कुमार मंगलम बिड़ला-

कुमार मंगलम बिड़ला के पास 960 करोड़ डॉलर (करीब 68,160 करोड़ रुपये) की संपत्ति है।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड पर नया कानून! जान लें कहीं पड़ न जाए भारी



Shreya

Shreya

Next Story