TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति कुठियाला हो सकते है गिरफ्तार

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला के खिलाफ बुधबार को अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। माननीय अदालत ने अपने आदेश में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को निर्देश दिया है कि बीके कुठियाला को 13 जुलाई तक गिरफ्तार कर पेश किया जाए।

Roshni Khan
Published on: 4 July 2019 11:47 AM IST
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति कुठियाला हो सकते है गिरफ्तार
X

नई दिल्ली: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला के खिलाफ बुधबार को अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है। माननीय अदालत ने अपने आदेश में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) को निर्देश दिया है कि बीके कुठियाला को 13 जुलाई तक गिरफ्तार कर पेश किया जाए।

ये भी देंखे:मुंबई: राहुल गांधी को शिवड़ी कोर्ट से मिली जमानत

भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार संस्थान में हुए घोटालों के सिलसिले में पूर्व कुलपति बी के कुठियाला जांच के दायरे में हैं। उनके खिलाफ EOW में विश्वविद्यालय में आर्थिक अनियमितताओं और नियुक्तियों में गड़बड़ी के प्रकरण दर्ज हैं। उनकी तलाश के लिए EOW ने भोपाल स्थित उनके कार्यालय, आवास व दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा के पंचकुला के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले।

ये भी देंखे:कांवड़ यात्रा: अब यूपी में बजेगा ‘बम बम भोले’, डीजे पर हटा प्रतिबंध

ईओडब्ल्यू ने मांगी थी गिरफ्तारी की अनुमति-

न्यायधीश संजीव पांडे की विशेष अदालत में EOW ने दस्तावेजों के जरिए बताया कि कुठियाला की लगातार तलाश की जा रही है। लेकिन वह अपने आवास, कार्यालय पर नहीं मिलें। EOW ने अदालत से कहा कि कुठालिया जानबूझकर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए उनकी गिरफ्तारी की अनुमित दी जाए। ईओडब्ल्यू के आवेदन पर कुठियाला की गिरफ्तारी का वारंट जारी किया और 13 जुलाई तक पेश करने के आदेश दिए।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story