×

कश्मीर में भाजपा को झटकाः चार नेताओं ने साथ छोड़ा, कहा नहीं जानते पार्टी को

बीजेपी नेताओं के इस्तीफे के पीछे की वजह कुलगाम में सरपंचों के उपर हुए जानलेवा हमले को बताया जा रहा है। आज ही कुलगाम जिले के काजीगुंड ब्लॉक के वेस्सु गांव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरपंच सजाद अहमद पर आतंकियों ने हमला कर दिया।

Newstrack
Published on: 6 Aug 2020 12:02 PM GMT
कश्मीर में भाजपा को झटकाः चार नेताओं ने साथ छोड़ा, कहा नहीं जानते पार्टी को
X
कश्मीर में भाजपा को झटकाः चार नेताओं ने साथ छोड़ा, कहा नहीं जानते पार्टी को

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के चार नेताओं ने अचानक इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे के अंदर दिया गया है। कुलगाम के देवसर से बीजेपी सरपंच ने आज अपना इस्तीफा दे दिया। इससे पहले बीजेपी नेताओं सबजार अहमद पाडर, निसार अहमद वानी और आशिक हुसैन पाला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

इस्तीफा देनें वाले नेताओं में सबजार अहमद पाडर, निसार अहमद वानी और आशिक हुसैन पाला ने निजी कारणों से बीजेपी छोड़ने हवाला देते हुए कहा था कि आज के बाद उनका बीजेपी से कोई नाता नहीं है। अगर उनके कारण किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वे इसके लिए माफी चाहते हैं।

बीजेपी सरपंच की आतंकियों ने हत्या कर दिया

बीजेपी नेताओं के इस्तीफे के पीछे की वजह कुलगाम में सरपंचों के उपर हुए जानलेवा हमले को बताया जा रहा है। आज ही कुलगाम जिले के काजीगुंड ब्लॉक के वेस्सु गांव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरपंच सजाद अहमद पर आतंकियों ने हमला कर दिया। तुरंत बीजेपी सरपंच को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कश्मीर में भाजपा को झटकाः चार नेताओं ने साथ छोड़ा, कहा नहीं जानते पार्टी को

ये भी देखें: गधे के विवाद में गई जानः खेत में घुसने पर हुआ झगड़ा, घोंप दिया युवक के चाकू

बीजेपी नेताओं में डर का माहौल

बीजेपी सरपंच सजाद अहमद की हत्या से चंद घंटे पहले ही काजीगुंड अखरान में आतंकियों ने बीजेपी पंच आरिफ अहमद पर हमला किया गया था। इस हमले में आरिफ अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सरपंचों पर हमले से बीजेपी नेताओं में डर का माहौल है। माना जा रहा है कि आतंकियों के हमले के बाद ही बीजेपी नेता इस्तीफा दे रहे हैं।

कश्मीर में भाजपा को झटकाः चार नेताओं ने साथ छोड़ा, कहा नहीं जानते पार्टी को

आज से हमारा भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है, नेताओं ने मांगी माफी

हालांकि, इस्तीफा देने वाले नेताओं का कहना है कि अपनी व्यस्तता के कारण वह बीजेपी की गतिविधियों को अंजाम देने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं, इसीलिए उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। आज से हमारा भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। अगर उनकी वजह से किसी को परेशानी हुई है तो वे माफी चाहते हैं।

ये भी देखें: रिया ने किया ब्लैकमेलः पांच दिन में 25 कॉल, सुशांत ने मांगी थी मदद

Newstrack

Newstrack

Next Story