TRENDING TAGS :
G-20 Summit 2023: जी-20 का सफल समापन, पीएम मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी-20 की अध्यक्षता, वैश्विक निकायों में सुधार की मांग की
G-20 Summit 2023: जी20 समिट का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरा दिन है। सदस्य देशों के नेताओं ने आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया।
G-20 Summit 2023: जी20 समिट का आज रविवार (10 सितंबर) को दूसरे दिन समापन हो गया। सदस्य देशों के नेताओं ने आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को श्रद्धांजलि अर्पित की, जहां पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति को जी20 की अध्यक्षता सौंप दी। अब अगले साल जुलाई-अगस्त में जी20 का आयोजन ब्राजील में होगा। हालांकि, भारत के पास नवंबर के आखिरी तक जी20 की अध्यक्षता रहेगी। उन्होंने सम्मेलन का समापन करते हुए भी वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि मैं जी20 ब्लॉक का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करने और इस शिखर सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। बता दें कि राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी 20 समिट का आयोजन किया जा रहा था।
Live Updates
- 10 Sept 2023 9:55 AM IST
सभी विदेशी मेहमानों ने राष्ट्रपित महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
जी-20 देशों के नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। विदेशी मेहमानों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी मौजूद रहे। यहां महात्मा गांधी के पसंदीदा भक्ति गीत 'वैष्णव जन भजन गाया गया।
- 10 Sept 2023 9:30 AM IST
रुस, चीन और तुर्किए के प्रतिनिधि राजघाट पहुंचे
रूस के विदेश मंत्री सरजेई लावरोव और चीन के प्रतिनिधि ली कियांग राजघाट पहुंच गए हैं। इसके अलावा तुर्किए के राष्ट्रपति आर्दोगन भी पहुंच गए हैं।
- 10 Sept 2023 8:55 AM IST
फूलों से सजाया गया राजघाट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह राजघाट पर जी20 नेताओं की का स्वागत किया। राजघाट पहुंचे सभी नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। राजघाट को फूलों से सजाया गया है।
- 10 Sept 2023 8:48 AM IST
जापान के पीएम फुमियो किशिदा राजघाट पहुंचे
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे।
- 10 Sept 2023 8:43 AM IST
इन देशों के राष्ट्राध्यक्ष महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजघाट
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे। पीएम मोदी खादी का शॉल भेंटकर सबका सम्मान और स्वागत कर रहे हैं।
- 10 Sept 2023 8:37 AM IST
राजघाट पहुंच रहे राष्ट्राध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया स्वागत
सिंगापुर के प्रधानमंत्री पहुंच गए हैं। स्पेन की उपप्रधानमंत्री का पीएम मोदी ने स्वागत किया। पीएम मोदी जहां स्वागत कर रहे हैं वहां साबरमती आश्रम का बैकग्राउंड लगा हुआ है। थोड़ी ही देर में जो बाइडेन भी पहुंचेंगे। नाइजीरिया के राष्ट्रपति राजघाट पहुंचे हैं।
- 10 Sept 2023 8:35 AM IST
स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनो राजघाट पहुंची
स्पेन की उपराष्ट्रपति नादिया कैल्विनोमहात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंची।
- 10 Sept 2023 8:20 AM IST
राजघाट पर महात्मा गांधी को नमन करने पहुंच रहे विदेशी मेहमान
विदेशी मेहमान एक-एक कर राजघाट पहुंच रहे हैं। सभी जी20 नेता और अन्य मेहमान महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। वह अंग वस्त्र भेंट कर मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने यूएन महासचिव गुतेरस का स्वागत किया। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का स्वागत किया।
- 10 Sept 2023 8:17 AM IST
अक्षरधाम मंदिर से निकले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने के बाद बाहर निकल आए हैं। उनके साथ पत्नी अक्षता मूर्ति और अन्य स्टाफ भी था। दोनों कार से यहां से गए हैं।
- 10 Sept 2023 7:29 AM IST
प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुंचे
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहूंचे हैं। दोनों भगवान स्वामीनारायण के दर्शन करेंगे। वह संस्कृति विहार भी जा सकते हैं। अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक का 45 मिनट का कुल कार्यक्रम है। बता दें कि अक्षरधाम मंदिर के पास सुरक्षा कड़ी की गई है।