TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी, यहां जानिए सबकुछ

कोरोना संकट में मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून यानी आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लाॅन्च करेंगे। इस अभियान को पीएम मोदी बिहार में लॉन्च करेंगे।

Dharmendra kumar
Published on: 20 Jun 2020 1:27 AM IST
आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी, यहां जानिए सबकुछ
X

नई दिल्ली: कोरोना संकट में मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून यानी आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लाॅन्च करेंगे। इस अभियान को पीएम मोदी बिहार में लॉन्च करेंगे। इस अभियान को बिहार के खगड़िया जिले से शुरू किया जाएगा।

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के दौरान लॉकडाउन में अपने राज्यों और गांव वापस लौटकर वापस आए लाखों लोगों के रोजगार और पुनर्वास के लिए पूरा मेगा प्लान तैयार किया गया है। इस अभियान के तहत 50,000 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कार्य कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) के मुताबिक 6 राज्यों के116 जिलों में 125 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के सरकारी तंत्र प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए मिशन मोड में काम करेंगे।

यह भी पढ़ें...शहीद कर्नल के परिवार को 5 करोड़ देगी तेलंगाना सरकार, किए ये बड़े एलान

पीएमओ के बयान के मुताबिक पीएम मोदी 20 जून यानी आज सुबह 11 बजे बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान बिहार के खगड़िया जिले के ग्राम-तेलिहार, ब्लॉक- बेलदौर से लॉन्च किया जाएगा। आगे पांच अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रालयों के केंद्रीय मंत्री भी इस वर्चुअल लॉन्च में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें...सीएम ठाकरे ने किया मोदी सरकार का समर्थन, बोले -हम पीएम के साथ खड़े

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के लिए 50 हजार करोड़ का फंड

पीएमओ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह अभियान 12 विभिन्न मंत्रालयों/विभागों- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि का एक समन्वित प्रयास होगा।

यह भी पढ़ें...योगी सरकार ने बनाया रिकाॅर्ड, गन्ना किसानों को किया इतने लाख करोड़ का भुगतान

पीएमओ के मुताबिक 125 दिनों के इस अभियान में 50 हजार करोड़ रुपये के फंड से एक तरफ प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रकार के 25 कार्यों को तेजी से कराया जाएगा। तो वहीं दूसरी तरफ देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story