×

गौतम गंभीर के निशाने पर आप नेता संजय सिंह, पूछ लिया ऐसा सवाल

कोरोना के समय भी देश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप में कमी नहीं आई है।     इस  संकट के समय में भी दिल्ली की राजनीति गरम है। यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर जमकर निशाना लगा रही है। आज बीजेपी सांसद गंभीर ने आप सांसद संजय सिंह के उस सवाल का जवाब दिया है

suman
Published on: 27 Jun 2020 9:32 PM IST
गौतम गंभीर के निशाने पर आप नेता संजय सिंह, पूछ लिया ऐसा सवाल
X

नई दिल्ली: कोरोना के समय भी देश की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप में कमी नहीं आई है। इस संकट के समय में भी दिल्ली की राजनीति गरम है। यहां बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर जमकर निशाना लगा रही है। आज बीजेपी सांसद गंभीर ने आप सांसद संजय सिंह के उस सवाल का जवाब दिया है ,जिसमें उन्होंने गृहमंत्री शाह को कोविड-19 सेंटर को लेकर निशाना साधा था।

यह पढ़ें...नेपोटिज्म विवाद में उलझे करन जौहर का बड़ा कदम, दीपिका के मनाने पर भी नहीं माने



ये था ट्वीट...

बता दें कि संजय सिह ने एक ट्वीट में लिखा, 'सुना है दिल्ली सरकार की तरफ से बनाए गए दुनिया के सबसे बड़े कोविड अस्पताल का गृह मंत्री अमित शाह चोरी-चोरी चुपके-चुपके उद्घाटन करने आ रहे हैं। बीजेपी कोरोना से लड़ रही है या फिर अरविंद केजरीवाल से?'

आप नेता के इस ट्वीट सांसद गौतम गंभीर ने पलटवार किया है। गंभीर ने ट्वीट के जवाब में लिखा- 'संजय जी, आपके इस ट्वीट के बाद मैंने खुद गृह मंत्री अमित शाह से इस बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उद्घाटन करने नहीं निरीक्षण करने जा रहे हैं, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल जी को भी बुलाया गया है। आपकी केजरीवाल से बात नहीं होती या अकेले जाके क्रेडिट लेने का मन बनाया था?'

बता दें कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बेकाबू है आए दिन हजारों मामले आ रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। जिसमें बेड्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही युद्ध स्तर पर टेस्टिंग और आइसोलेशन का काम, ऑक्सीमीटर व ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मुहैया कराना, प्लाज्मा थेरपी का देश में पहला सफल ट्रायल और सेरोलॉजिकल सर्वे शुरू होना शामिल है। इस बात की जानकारी सीएम खुद सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट के जरिए दी है।

यह पढ़ें..अल्पसंख्यकों पर डोरे डालने में जुटीं ममता, चुनावी नजरिए से शुरू कीं विकास योजनाएं

बता दे कि आज राधा स्वामी के कोविड सेंटर पर गृह मंत्री और सीएम केजरीवाल दोनों लोग निरीक्षण करने गए थे। ये कोविड सेंटर देश का सबसे बड़ा सेंटर है जहां 10 हजार 2 सौ बेड की व्यवस्था है। इसी को लेकर आप नेता ने निशाना साधा था

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



suman

suman

Next Story