जहरीला है, दिल्ली की जनता को मुफ्त में मिलने वाला पानी- गौतम गंभीर

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जितनी मेहनत उन्होंने मुझे ट्रोल करने में लगाया, इतना अगर प्रदूषण पर लगाया होता तो आज दिल्ली की ये हालत नहीं होती। मेहनत सही जगह पर करनी चाहिए, ताकि उसके सही परिणाम मिल सके।

SK Gautam
Published on: 18 Nov 2019 9:47 AM GMT
जहरीला है, दिल्ली की जनता को मुफ्त में मिलने वाला पानी- गौतम गंभीर
X

नई दिल्ली: पूर्व किक्रेटर और बीजेपी (BJP) सांसद गौतम गंभीर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। गौतम गंभीर ने दिल्ली के सीएम अ​रविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप यह बताएं कि आपने किया क्या है?

गौतम गंभीर ने कहा कि सीएम केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन हैं। उन्होंने दिल्ली की जनता को पानी मुफ्त में दिया, वह भी जहरीला कर दिया।

ये भी देखें : मंत्री स्वाति सिंह को लेकर MLC ने लिखा सीएम योगी को खत, कही ये चौंकाने वाली बात

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि जितनी मेहनत उन्होंने मुझे ट्रोल करने में लगाया, इतना अगर प्रदूषण पर लगाया होता तो आज दिल्ली की ये हालत नहीं होती। मेहनत सही जगह पर करनी चाहिए, ताकि उसके सही परिणाम मिल सके।

ये हैं गंभीर के सवाल- पांच साल में आपने क्‍या किया?

गौतम गंभीर ने कहा कि आप यह बताएं कि पांच साल में आपने क्या किया है? उन्होंने आप सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने पांच वर्षों में केवल विज्ञापन दिया है। हमने विज्ञापन नहीं दिया, बल्कि काम किया है। आपके और हमारे बीच में यही फर्क है।

ये भी देखें : पुलिस विभाग में शादी की धूम! छुट्टी के आवेदनों से भरा एसएसपी कार्यालय

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा मुझे गर्व है

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्‍हें काम के लिए चुना है और उन्‍होंने अपने क्षेत्र में काम किया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र के लिए जो काम किया है, उसपर मुझे गर्व है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story