×

तटों के प्रबंधन के लिए गोवा ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से जताई चिंता

उन्होंने बताया, ‘‘केंद्रीय मंत्री को मसौदा योजना पर हमारी चिंताओं से अवगत कराया गया जो मुख्यत: तटीय राज्य के लिए हाई टाइड लाइन (एचटीएल) तय करने के बारे में है।’’

Roshni Khan
Published on: 14 July 2019 10:42 AM GMT
तटों के प्रबंधन के लिए गोवा ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से जताई चिंता
X

पणजी: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर तटीय क्षेत्र प्रबंधन योजना (सीजेडएमपी) के मसौदे पर गोवा सरकार द्वारा उठाई गई चिंताओं पर गौर करेंगे। राज्य मंत्री निलेश काबराल ने रविवार को यह जानकारी दी।

ये भी देखें:कर्नाटक: कुमारस्वामी पर बोले येदियुरप्पा, तुरंत देना चाहिए इस्तीफ़ा

गोवा के पर्यावरण मंत्री काबराल ने रविवार को पणजी में जावडेकर से मुलाकात की और उन्हें सीजेडएमपी के मसौदे के बारे में राज्य सरकार की आशंकाओं से अवगत कराया। चेन्नई स्थित राष्ट्रीय सतत तटीय प्रबंधन केंद्र (एनसीएससीएम) ने इस मसौदे को तैयार किया है।

उन्होंने बताया, ‘‘केंद्रीय मंत्री को मसौदा योजना पर हमारी चिंताओं से अवगत कराया गया जो मुख्यत: तटीय राज्य के लिए हाई टाइड लाइन (एचटीएल) तय करने के बारे में है।’’

काबराल ने कहा, ‘‘मंत्री ने कहा कि वह राष्ट्रीय तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण में 15 दिनों के भीतर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जहां गोवा तटीय नियामक क्षेत्र और एनसीएससीएम के अधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।’’

ये भी देखें:ये है भगोड़ा इंडियन आर्मी का जवान, कर चुका है ऐसा कारनामा

काबराल ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री को गोवा की विशिष्टता के बारे में बताया जो उसे अन्य राज्यों से अलग बनाता है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story