×

सोना-चाँदी हुआ बहुत महंगा! तुरंत देखें, कितनी हुई बढ़ोतरी

फेस्टिव सीजन में बढ़ती मांग के चलते शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है।

Shreya
Published on: 20 Jun 2023 3:12 PM IST
सोना-चाँदी हुआ बहुत महंगा! तुरंत देखें, कितनी हुई बढ़ोतरी
X

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में बढ़ती मांग के चलते शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया है। सोने की कीमतों में 250 प्रति दस ग्राम रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है और इसी के साथ सोना पिछले तीन सप्ताह के सबसे उच्चतम स्तर 39,220 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है।

यह भी पढ़ेें: ऐश्वर्या ने पेरिस फैशन वीक में इस लुक में ढाया कहर, देखें तस्वीरें

विदेशों में सप्ताहांत पर गिरावट के बावजूद भी स्थानीय बाजार में लगातार दूसरे दिन पीली धातु में तेजी देखी गई है। इसी के साथ चांदी की कीमतों में भी 75 रुपये की बढ़त हुई है, जिसके बाद चांदी की कीमत 46,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को कारोबारी दिवस पर सोना हाजिर 8.45 डॉलर गिरकर 1,496.75 प्रति औंस पर जा पहुंचा।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा में 11.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1,503.30 प्रति औंस जा पहुंचा है। वहीं चांदी हाजिर में 0.29 डॉलर की हुई गिरावट के बाद 17.52 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची है।

यह भी पढ़ेें: भूकंप का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा, लगातार बढ़ रही मरने वालों की संख्या

Shreya

Shreya

Next Story