×

सोना-चाँदी का भाव: कोरोना के चलते इतना हो गया दाम

भारत में सोने पर ये उछाल सोने की वायदा कीमतों में देखने को मिला है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.95 फीसद या 431 रुपये की बढ़त के साथ 45,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

Vidushi Mishra
Published on: 13 April 2020 5:52 AM GMT
सोना-चाँदी का भाव: कोरोना के चलते इतना हो गया दाम
X

नई दिल्ली: सोमवार यानी 13 अप्रैल को सोने की कीमतें रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गई है। भारत में सोने पर ये उछाल सोने की वायदा कीमतों में देखने को मिला है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोमवार सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव 0.95 फीसद या 431 रुपये की बढ़त के साथ 45,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इस सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह ट्रेडिंग के दौरान 45,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक गया है, जो अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है।

ये भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ इतनी बड़ी साजिश! लग जाते लाशों के ढेर, साजिशकर्ता गिरफ्तार

कच्चे तेल का वायदा भाव

इसके साथ ही 5 अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव सोमवार सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर 0.99 फीसद या 451 रुपये के उछाल के साथ 45,937 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

और इधर कच्चे तेल की वायदा कीमत में सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर सोमवार सुबह 18 मई 2020 के कच्चे तेल का वायदा भाव 3.90 फीसद या 94 रुपये की गिरावट के साथ 2316 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

ये भी पढ़ेंः आईपीएल पर बड़ी खबर, जानिये बीसीसीआई अध्यक्ष का बड़ा एलान

बात अगर चांदी की वायदा कीमतों की करें, तो इसमें भी सोमवार को तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट पर एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.66 फीसद या 286 रुपये की बढ़त के साथ 43,788 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी का हाजिर भाव

इंटरनेशनल लेवल की बात करें, तो सोमवार सुबह सोने की कीमत स्थिर दिखाई दी, लेकिन यह करीब एक महीने के उच्चतम स्तर पर बना हुआ था।

ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार सुबह वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 1,686.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव सोमवार सुबह 0.5 फीसद की बढ़त के साथ 15.40 डॉलर प्रति औंसत पर बना हुआ था।

यह भी पढ़ें...लखनऊ में चार नए लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन KGMU में भर्ती

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने 25 मार्च से ही 21 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में आवश्यक सेवाओं व सामानों को छोड़कर सभी औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियां फिलहाल बंद हैं। इसी वजह से देश में सोने के बाजार सोमवार को भी बंद रहेंगे। लोगों को आवश्यक सामानों की पूर्ति करवायी जा रही है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story