×

सोना हुआ सस्ता! तुरंत पहुंचे शॉप, कभी भी बढ़ सकती है कीमत

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 372 रुपये की गिरावट के साथ 39,278 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। बता दें कि एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है कि सोने की कीमतों के साथ ही चांदी की कीमत भी 1,273 रुपये के घाटे के साथ 49,187 रुपये प्रति किग्रा रह गई है।

Vidushi Mishra
Published on: 31 March 2023 4:30 PM GMT
सोना हुआ सस्ता! तुरंत पहुंचे शॉप, कभी भी बढ़ सकती है कीमत
X

नई दिल्ली : देश में रुपये के कमजोर होेने की वजह से दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 372 रुपये की गिरावट के साथ 39,278 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। बता दें कि एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है कि सोने की कीमतों के साथ ही चांदी की कीमत भी 1,273 रुपये के घाटे के साथ 49,187 रुपये प्रति किग्रा रह गई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 83 रुपये की तेजी के साथ 39,271 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

यह भी देखें... 1150 आतंकी यहां छिपे, भारत कभी भी कर सकता है एयरस्ट्राइक

डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत

तपन पटेल (एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक) ने कहा कि कमजोर निवेश मांग और मजबूत रुपये से कीमतों में गिरावट आई है। शुक्रवार को दिन में डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत हो गया। इंटरनेशनल मार्केट न्यूयॉर्क में सोने का भाव कम होकर 1,510 डॉलर प्रति औंसत रह गया है। जबकि चांदी का भाव भी कम होकर 18.30 डॉलर प्रति औंसत पर आ गया।

डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे मजबूत

तपन पटेल ने आगे कहा, अमेरिका के उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के आने के बाद बाजार में जोखिम धारणा के नरम पड़ने से सर्राफा मांग प्रभावित हुई। बृहस्पतिवार की शाम को सर्राफा कीमतों में तकनीकी सुधार देखने को मिला और बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई।

दिल्ली में 24 कैरेट सोना (99.9 प्रतिशत शुद्धता) बृहस्पतिवार को 39,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी 50,460 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई।

यह भी देखें... जानिए क्यों पाकिस्तान फिल्में देखकर भारत से कर रहा है जंग की तैयारी?

जानकारी के लिए बता दें कि बाजार सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को आरंभिक कारोबार में रुपया 17 पैसे के सुधार के साथ 71.67 रुपये प्रति डॉलर हो गया, जहां घरेलू शेयर बाजार में तेजी तथा अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति जैसे सकारात्मक संकेतों से निवेशकों की कारोबारी धारणा में सुधार आया।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story