कहां जा रहा सोना: अब कस्टम विभाग से 1 करोड़ का गोल्ड गायब, मचा हड़कंप

जिस सूटकेस में सोने को रखा गया था उसकी चाबी मांगी गई तो पता चला कि सूटकेस की चाबी कहीं खो गई है। इसके बाद सूटकेस का ताला तोड़ा गया। बाद में जब भुज कस्टम डिपार्टमेंट ने सोने की जांच की तो 3,149.398 ग्राम सोने में से 2,156.722 ग्राम सोना कम निकला।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 7:04 AM GMT
कहां जा रहा सोना: अब कस्टम विभाग से 1 करोड़ का गोल्ड गायब, मचा हड़कंप
X
बैंक के गोल्ड वैल्यूअर ने नकली सोने को असली सोने के तौर पर सर्टिफाइड किया। इस तरह बैंक मैनेजर की ओर से उदावंत और उसके करीबियों को कई बार लोन दिन गया।

नई दिल्ली: गुजरात के जामनगर में कस्टम डिपार्टमेंट के कार्यालय से 1 करोड़ 10 लाख रुपये का सोना (Gold) गायब हो गया जिसकी शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने इस मामले में कस्टम डिपार्टमेंट के कुछ अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन लोगों ने ही शुरुआत में इस मामले में चार साल तक लंबी आंतरिक जांच की थी। बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु में सीबीआई (CBI) की कस्टडी से 45 करोड़ रुपये का सोना गायब होने का मामला सामने आया था।

एक करोड़ 10 लाख रुपये के मूल्य का सोना गायब हो गया

जामनगर बी डिविजन के पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार सोना भुज कस्टम डिपार्टमेंट का था जो साल 2001 में आए भूकंप के बाद जामनगर कार्यालय में रखा हुआ था। भुज कार्यालय जब कुछ दिन पहले सोना अपनी कस्टडी में लेने पहुंचा तो पता चला कि एक करोड़ 10 लाख रुपये के मूल्य का 2,156.722 ग्राम सोना कहीं गायब हो चुका है।

सोना सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी कस्टम डिपार्टमेंट को थी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक साल 2001 में कच्छ के भुज कस्टम डिपार्टमेंट ने भूकंप में इमारत गिरने की वजह से 3,149.398 ग्राम जब्त सोने को सुरक्षित जगह पर रखने का फैसला किया था। उस समय सोने को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी जामनगर कस्टम डिपार्टमेंट को सौंपी गई थी। साल 2016 में जब भुज कार्यालय की मरम्मत हो गई तो भुज कस्टम डिपार्टमेंट ने जामनगर कार्यालय से सील किए गए सोने को अपनी कस्टडी में ले लिया।

ये भी देखें: दिल्ली में आज 4 डिग्री तापमान दर्ज, यहां जानिए देश के बाकी राज्यों का हाल

जिस सूटकेस में सोने को रखा गया था उसकी चाबी मांगी गई तो पता चला कि सूटकेस की चाबी कहीं खो गई है। इसके बाद सूटकेस का ताला तोड़ा गया। बाद में जब भुज कस्टम डिपार्टमेंट ने सोने की जांच की तो 3,149.398 ग्राम सोने में से 2,156.722 ग्राम सोना कम निकला।

पहले भी सीबीआई कस्टडी से गायब हो चुका है 45 करोड़ का सोना

बता दें कि सीबीआई की टीम ने साल 2012 में चेन्नई के सुराना कॉर्पोरेशन लिमिटेड के दफ्तर में छापा मारा था। सीबीआई ने रेड के दौरान वहां से सोने की ईंटों और गहनों के रूप में 400.5 किलोग्राम सोना जब्त किया था। जब्त किए गए सोने को सीलकर सीबीआई की सेफ कस्टडी में रखा गया था, लेकिन अब जब्त किए गए सोने में से 103 किलोग्राम से अधिक का सोना गायब है।

ये भी देखें: खीरे की तरह काटी संतोष की गर्दन, मौत का मंजर देख हिल उठा हर कोई

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story