×

नेपाल को आर्मी ने रोकाः भारतीय सीमा पर बड़ी साजिश, कर रहा था अवैध सड़क निर्माण

भारतीय सीमा से सटे इलाके में नेपाल द्वारा बनवाई जा रही पक्की सड़क के मामले में एसएसबी की चिट्ठी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और अनुमंडल अधिकारी को जल्द से जल्द पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है।

Newstrack
Published on: 24 Dec 2020 7:51 AM GMT
नेपाल को आर्मी ने रोकाः भारतीय सीमा पर बड़ी साजिश, कर रहा था अवैध सड़क निर्माण
X
नेपाल को आर्मी ने रोकाः भारतीय सीमा पर बड़ी साजिश, कर रहा था अवैध सड़क निर्माण

मधुबनी: चीन के कर्ज के नीचे दबा नेपाल अपनी भारत विरोधी गतिविधियों को लगातार अंजाम दे रहा है। नेपाल भारत का मित्र राष्ट्र है, दोनों देशों के बीच घनिष्ठता इस कदर है कि बॉर्डर इलाके में दोनों देश के नागरिकों के बीच बेटी-रोटी का भी संबंध है, लेकिन हाल के दिनों में कई मौकों पर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति भी देखी गई है। ताजा खबर के मुताबिक नेपाल भारत की सीमा में अवैध सड़क निर्माण कर रहा था जिसको मौके पर भारतीय सेना रुकवा दिया है।

सड़क निर्माण तनाव की स्थिति

यह ताज़ा मामला मधुबनी (Madhubani) जिले के लौकही प्रखंड में सामने आया है। भारत-नेपाल सीमा (India-Nepal Border) के लौकही प्रखंड स्थित कोरीयाही गांव के समीप नेपाल द्वारा पिलर संख्या 231-232 के पास सड़क निर्माण करवाया जा रहा था जिसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई है।

नो मेंस लैंड एरिया में सड़क का निर्माण

मिली खबर के मुताबिक नेपाल द्वारा बनवाई जा रही सड़क नो मेंस लैंड एरिया के काफी करीब बन रही है, बॉर्डर पर तैनात एसएसबी का कहना है कि नियम के मुताबिक नो मेंस लैंड एरिया के इतने करीब में पक्का निर्माण कराने से पहले निर्माणस्थल की नाप जरूरी है, जिसके लिए जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखी गई है।

loukahi prkhnad

ये भी देखें: जम्मू-कश्मीर को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, अल बदर के चार आतंकी गिरफ्तार

एसएसबी की चिट्ठी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया

भारतीय सीमा से सटे इलाके में नेपाल द्वारा बनवाई जा रही पक्की सड़क के मामले में एसएसबी की चिट्ठी को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और अनुमंडल अधिकारी को जल्द से जल्द पूरे मामले में जांच का आदेश दिया है। फिलहाल इस इलाके में निर्माण कार्य पर रोक लगी हुई है।

ये भी देखें: इस मुख्यमंत्री का काफिला रोकने पर 13 किसानों के खिलाफ हत्या और दंगे का केस दर्ज

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story