×

आज मिलेगा पैसा: सरकार ने दी खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने रुपये

मोदी सरकार रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानो के खातों में दो -दो हजार रुपये ट्रांसफर करेगी।

Shivani
Published on: 9 Aug 2020 11:53 AM IST
आज मिलेगा पैसा: सरकार ने दी खुशखबरी, खाते में आएंगे इतने रुपये
X
govt-to-transfer-rupees-2000-under-PM Kisan Samman Nidhi Scheme

नई दिल्ली: मोदी सरकार रविवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत किसानो के खातों में दो -दो हजार रुपये ट्रांसफर करेगी। इस योजना के तहत ये देश के 8.5 करोड़ किसानों के बैंक खाते में छठी किश्त होगी।

PM किसान योजना के तहत आज मिलेंगे दो हजार रुपये

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य देश भर के किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत करना था। इसी योजना के तहत कुल 8.5 करोड़ किसानों को 17,000 करोड़ रुपये मिलने हैं। अब तक पांच किश्त किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। वहीं छठी किश्त का पैसा एक अगस्त से भेजा जाना था लेकिन इसे एक साथ भिजवाने का प्लान बन गया।

ये भी पढ़ेंः आसमान से बरसेगा कहर! इन राज्यों में अलर्ट जारी, दो दिन झमाझम बारिश के आसार

ऐसे जानें, पैसे खाते में आये या नहीं:

किसानों के खाते में योजना के तहत पैसे पहुंचे या नहीं, ये जान्ने के लिए बैलेंस चेक कर लें। वेबसाइट pmkisan.gov.in के जरिये बैलेंस चेक किया जा सकता है। वहीं मोबाइल ऐप की मदद से खातों में आने वाले पैसों को लेकर खुद को अपडेट कर सकते हैं। बैलेंस चेक करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़ेंः भारत नहीं करेगा विदेशी हथियारों का इस्तेमाल, किया बैन, देश में होगा निर्माण

क्या है पीएम किसान सम्मान योजना:

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की शुरुआत अनौपचारिक तौर पर 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। हालंकि कोरोना संकट के दौरान यह योजना किसानों के लिए बेहद मददगार साबित हुई। लॉकडाउन में ही करीब 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किये गए। अब तक सरकार ने इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसाओं के खातों में पैसा भेज कर आर्थिक मदद की है। करीब 75,000 करोड़ रुपये की सीधी सहायता दी जा चुकी है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story