TRENDING TAGS :
Gujarat News: गुजरात के बोटाद में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत
Gujarat News: गुजरात से एक बड़ी घटना सामने आई है। बोटाद शहर के कृष्णसागर तालाब में शनिवार को डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बच्चे तालाब में नहाने गए थे।
Gujarat News: गुजरात से एक बड़ी घटना सामने आई है। बोटाद शहर के कृष्णसागर तालाब में शनिवार को डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बच्चे तालाब में नहाने गए थे। उन्हें डूबता हुए देख तीन अन्य बच्चों ने तालाब में छलांग दी, मगर बचाने के दौरान वो भी डूब गए। इस प्रकार पांचों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में सनसनी मच गई है। बच्चों के परिजनों का हाल बेहाल है। पुलिस ने पांचों बच्चों का शव तालाब से निकाल लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को तालाब से बाहर निकालने का काम शुरू किया। थोड़ी देर में पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की टीम ने करीब डेढ घंटे की मशक्कत के बाद पांचों शव को तालाब से बाहर निकाला। इस दौरान जिले के एसपी, डीएसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस के मुताबिक, सभी मृतक बोटाद के सारंगपुर रोड निवासी थे। शवों को तालाब से निकालकर नजदीकी सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पीएम के बाद बच्चों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। इस दर्दनाक हादसे को लेकर इलाके में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का हाल बेहाल है। स्थानीय लोग उन्हें ढाढस बंधा रहे हैं।
मृतकों की हो गई शिनाख्त
पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है। मृतकों में 16 वर्षीय अहमद, 13 वर्षीय अशरफ, 16 वर्षीय फैजान, 16 वर्षीय असद आरिफ खंभाती और 17 वर्षीय जुनैद अल्ताफ काजी शामिल हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, तालाब में नहाने उतरे दो लड़के जब डूबने लगे तो वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर तीन अन्य लड़कों ने तालाब में छलांग लगा दी। हालांकि, इन तीनों को भी तैरना नहीं आता था। इसलिए पांचों की डूबने से मौत हो गई।