×

भाजपा शासित इस राज्य में लव जिहाद कानून पर 'रोक', जानें पूरी बात

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनाती है, तो एमपी की तर्ज पर लव जिहाद के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य कानून बनाएगी।

Aditya Mishra
Published on: 6 Feb 2021 6:36 AM GMT
भाजपा शासित इस राज्य में लव जिहाद कानून पर रोक, जानें पूरी बात
X
यूपी और मध्यप्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाने के लिए कानून पास किया गया था। गुजरात ने भी इसी सिलसिले में राज्य में बिल पेश करने का फैसला किया था।

अहमदाबाद: भाजपा शासित गुजरात में अभी एंटी लव जिहाद कानून को लागू नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार ने कुछ समय के लिए एंटी लव जिहाद कानून को अमल नहीं लाने का फैसला किया है।

ये निर्णय कानून के जानकारों के विचार विमर्श के बाद लिया गया है। जानकारों ने बताया कि एंटी लव जिहाद कानूनी तौर पर धारणीय नहीं है।

राज्य सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस विचार के बाद सरकार इस बिल को विधानसभा के बजट सत्र में पेश नहीं करेगी, जो एक मार्च से शुरू होने वाला है।

ये भी पढ़ें...दो दुल्हन और एक दूल्हा: सजा एक मंडप, 500 बारातियों के बीच अनोखी शादी

love jihad भाजपा शासित इस राज्य में लव जिहाद कानून पर 'रोक', जानें पूरी बात (फोटो:सोशल मीडिया)

यूपी और मध्यप्रदेश में पहले ही लागू हो चुका है लव जिहाद कानून

बता दें कि यूपी और मध्यप्रदेश जैसे भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाने के लिए कानून पास किया गया था। गुजरात ने भी इसी सिलसिले में राज्य में बिल पेश करने का फैसला किया था।

लेकिन सूत्रों की मानें तो सरकार इस बार विधानसभा सत्र में इस बिल को पेश नहीं करेगी।

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला: लव जिहाद कानून के बाद अब किया ये बड़ा ऐलान

love jihad भाजपा शासित इस राज्य में लव जिहाद कानून पर 'रोक', जानें पूरी बात (फोटो:सोशल मीडिया)

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर लागू करेंगे लव जिहाद कानून: नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाल ही में घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनाती है, तो एमपी की तर्ज पर लव जिहाद के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य कानून बनाएगी।

उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल में जबरिया या फिर साजिश के तहत धर्म बदलवाने वालों के खिलाफ कानून लाया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में सत्ता में आते ही एमपी की तर्ज पर राज्य में गौ कैबिनेट भी बनाया जाएगा। राज्यों में गायों को सुरक्षा देने के लिए बड़े फैसले किए जाएंगे।

बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी भी हैं। पार्टी हाईकमान की तरफ से नरोत्तम मिश्रा को राज्य के आसनसोल इलाके की 48 विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया है। वह इन दिनों में राज्य में पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हो।

राजनाथ ने की योगी सरकार की तारीफ, लव जिहाद कानून को लेकर कही ये बात

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story