TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गुजरात का वुहान कनेक्शन: इसलिए हो रही ज्यादा मौतें, जानलेवा बनता जा रहा कोरोना

देश में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र के बाद गुजरात में दिख रहा है। यहां अभी तक इस वायरस ने 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और करीब साढ़े तीन हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 27 April 2020 12:13 PM IST
गुजरात का वुहान कनेक्शन: इसलिए हो रही ज्यादा मौतें, जानलेवा बनता जा रहा कोरोना
X

नई दिल्ली। देश में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र के बाद गुजरात में दिख रहा है। यहां अभी तक इस वायरस ने 300 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है और करीब साढ़े तीन हजार लोग इस वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। राज्य में कोरोना से बढ़ती मौतों के पीछे एक विशेष कारण बताया जा रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के एल टाइप स्ट्रेन के हमले के कारण गुजरात में मृत्यु दर ज्यादा है।

ये भी पढ़ें...RBI का बड़ा ऐलान: 50 हजार करोड़ के विशेष नकदी सुविधा का किया फैसला

वुहान में भी एल स्ट्रेन वाला वायरस

जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस बहुरूपिया है और इसके कई स्ट्रेन हैं मगर इसका एल स्ट्रेन वाला रूप सबसे ज्यादा खतरनाक है। चीन के वुहान शहर में भी एल स्ट्रेन वाले वायरस की बहुलता पाई गई थी।

वहां भी इसे ही ज्यादा मौतों का कारण माना गया है। गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर के एक वैज्ञानिक ने कहा कि गुजरात में कोरोना के एल स्ट्रेन वाला वायरस बहुलता में पाया गया है।

सेंटर से जुड़े वैज्ञानिक सीजी जोशी ने कहा कि इसी वायरस ने वुहान में भी तबाही मचाई थी और अब यह वायरस गुजरात के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

उनका कहना है कि हमने कोरोना की संरचना की डिकोडिंग की है जिसमें उसके तीन म्यूटेशन पाए गए हैं। गुजरात में एल स्ट्रेन का हमला ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।

ये भी पढ़ें...लखनऊ में सभी धार्मिक समेत सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों पर रोक

केरल में कम मौतों का यह है कारण

विशेषज्ञों का कहना है कि केरल में इस वायरस के एस टाइप स्ट्रेन की बहुलता पाई गई है और यही कारण है कि वहां पर मौतों की संख्या कम रही।

जानकारों का कहना है कि गुजरात में स्थिति बिल्कुल अलग है क्योंकि यहां एल स्ट्रेन वाले वायरस के हमला हुआ है। विशेषज्ञ बताते हैं कि दुनिया में जहां भी मौतों की दर ज्यादा है वहां कोरोना वायरस का यही स्ट्रेन पाया गया है।

इंदौर में भी एल स्ट्रेन का हमला

जानकारों के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में भी एल स्ट्रेन के वायरस के हमले के कारण मौतों की संख्या अधिक है। वहां भी इसी स्ट्रेन के वायरस के हमले ने हालात को बेकाबू बना दिया है। वुहान के अलावा इटली, फ्रांस और अमेरिका में भी इस स्ट्रेन के वायरस की बहुलता पाई गई है।

ये भी पढ़ें...शेयर मार्केट में तेजी, बीएसई सेंसेक्स 327 अंक उछलकर खुला

गुजरात में इस कारण फैला यह स्ट्रेन

विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के म्यूटेशन की डिकोडिंग में जो तीन स्ट्रेन पाए गए हैं उनमें एल स्ट्रेन सबसे ज्यादा घातक है। इससे संक्रमित होने वाले मरीज की मौत भी बहुत जल्दी हो जाती है।

एस स्ट्रेन एल स्ट्रेन की अपेक्षा कम घातक है। जानकारों का कहना है कि गुजरात में एल स्ट्रेन की बहुलता का कारण यह है कि गुजरात में अमेरिका से आने वाले लोगों की संख्या अधिक है जहां पर एल स्ट्रेन का वायरस फैला हुआ है।

एस स्ट्रेन को लेकर भी सतर्कता जरूरी

ये भी पढ़ें...लखनऊ में सभी धार्मिक समेत सामूहिक रूप से होने वाले कार्यक्रमों पर रोक

जानकारों के मुताबिक केरल में अधिकांश मरीज दुबई से आए थे जहां की एस स्ट्रेन पाया गया है। देश में चीन, अमेरिका और यूरोप के स्ट्रेन आए हैं। यूरोप में फैला वायरस अमेरिका से थोड़ा कम घातक बताया जा रहा है।

वैसे विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि एस स्ट्रेन को लेकर भी किसी तरह की लापरवाही करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह भी जानलेवा साबित हो रहा है।

उनका यह भी कहना है कि यदि किसी मरीज को पहले से कोई बीमारी हो तो एस स्ट्रेन भी एल स्ट्रेन जैसा ही घातक साबित हो रहा है। इसलिए जिन जगहों पर एस स्ट्रेन का वायरस फैला है वहां भी सतर्क रहने की जरुरत है।

ये भी पढ़ें...PM मोदी संग मीटिंग में ये सीएम नदारद, आखिर क्या है वजह…

रिपोर्ट-अंशुमान तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story