×

कांग्रेस के दिग्गज नेता ने बेटे और बहु पर तलवार से किया जानलेवा हमला

गुरुग्राम से सटे रिठौज गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपनी बहन की भात समारोह में जाने से नाराज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने अपने बेटे-बहू पर तलवार से हमला कर दिया।

Aditya Mishra
Published on: 16 March 2020 2:54 PM IST
कांग्रेस के दिग्गज नेता ने बेटे और बहु पर तलवार से किया जानलेवा हमला
X

पलवल: गुरुग्राम से सटे रिठौज गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां अपनी बहन की भात समारोह में जाने से नाराज कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने अपने बेटे-बहू पर तलवार से हमला कर दिया।

जिसमें दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये। उन्हें घायल अवस्था में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी हालात चिंताजनक बनी हुई है।

ये है पूरा मामला

दरअसल गुरुग्राम में अपनी बहन की भात समारोह में जाने से गुस्साए कांग्रेस प्रदेश सचिव ओमबीर ने सोमवार सुबह अपने बेटे (24) राहुल व बहू मोनिका (21) पर तलवार से हमला कर दिया। दोनों को गंभीर अवस्था में बादशाहपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

वारदात के वक्त ओमबीर की पत्नी बाला भी मौके पर मौजूद थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें...यूपी पुलिस ने किया तिहरे हत्याकांड का खुलासा: गदगद हुए SP, टीम को दिया ये ईनाम

ओमबीर की भाई बहन से भी नहीं है बोलचाल

ओमबीर का अपने भाई व बहन से विवाद है जिसके कारण उनकी आपस में बोलचाल नहीं है।

वर्तमान में ओमबीर सोहना के हरि नगर में रह रहा है जबकि राहुल अपनी पत्नी मोनिका के साथ गांव रिठौज में रहता है।

ओमबीर बेटे राहुल को भी अपनी बुआ से बात करने से मना करता था, लेकिन वह नहीं माना, जिससे ओमबीर व बाला काफी गुस्सा हो गए थे। आरोप है कि कुछ समय पहले राहुल की मोनिका से शादी हो गई।

ओमबीर मोनिका के परिजनों को दहेज के लिए परेशान करने लगा था, जिसका राहुल ने विरोध किया। इससे ओमबीर और अधिक गुस्सा हो गया।

यूपी में सामूहिक आत्महत्या: नदी में बेटियों संग कूदी महिला, चार मौतों से मचा कोहराम

तलवार से मोनिका और राहुल को किया लहूलुहान

सोमवार सुबह राहुल व मोनिका बासौड़ा पूजन करने के लिए गांव के चौराहे पर गए थे।

वापस लौटे तो पाया कि ओमबीर व बाला उसके घर में मौजूद हैं।

घर पहुंचते ही ओमबीर व बाला ने मोनिका व राहुल से मारपीट करते हुए दोनों पर तलवार से कई वार किए।

घटना में राहुल व मोनिका लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। घटना का शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो आरोपी वारदात स्थल से फरार हो गए।

घायलों को अस्पताल पहुंचाते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घायलों की हालत गंभीर है।

एक के बाद एक हत्याओं से दहला यूपी: कई लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story