TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

H3N2 Virus: H3N2 वायरस का बढ़ रहा कहर, महाराष्ट्र में दर्ज की गई 2 मौतें, कोरोना को लेकर भी अच्छी खबर नहीं

H3N2 Virus: H3N2 वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। इस वायरस की चपेट में आए इंसान की मौतें भी हो रही हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 15 March 2023 8:18 PM IST
H3N2 Virus: H3N2 वायरस का बढ़ रहा कहर, महाराष्ट्र में दर्ज की गई 2 मौतें, कोरोना को लेकर भी अच्छी खबर नहीं
X
H3N2 influenza (photo: social media )

H3N2 Virus: दो सालों से अधिक समय तक कोरोना जैसे खतरनाक वायरस का दंश झेलने के बाद एक और वायरस ने इन दिनों चिंता बढ़ा दी है। H3N2 वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, लोग इससे संक्रमित हो रहे हैं। इस वायरस की चपेट में आए इंसान की मौतें भी हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक आधा दर्जन के करीब लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ये मौतें गुजरात, हरियाणा और कर्नाटक जैसे राज्यों में हुई हैं।

H3N2 वायरस से जान जाने का नया मामला महाराष्ट्र से आया है। अहमदनगर में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले एक छात्र की मौत हो गई है। 23 साल का यह युवक पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ कोंकण पिकनिक मनाने गया था। वहां से आने के बाद उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जब उसका कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। उसका इलाज अहमदनगर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उसने सोमवार रात करीब 10 बजे दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला खुलासा

मृतक छात्र का जब पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ। मेडिकल टीम को उसके खून में H3N2 वायरस मिले। जिसके बाद फौरन मृतक छात्र के साथ पिकनिक गए अन्य छात्रों का भी मेडिकल कराया गया। जांच में अन्य छात्रों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली।

महाराष्ट्र में हुई एक और मौत

महाराष्ट्र के नागपुर में एक 78 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। मृत बुजुर्ग इंफ्लूएंजा ए वायरस H3N2 से संक्रमित था। मरीज की मौत मंगलवार को हुई है। हालांकि, उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी अन्य बीमारियां भी थीं। महाराष्ट्र में H3N2 वायरस की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है। पुणे और नासिक वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है।

पुणे में हालत ऐसे हो गए हैं कि शहर के अस्पतालों में आईसीयू के बेड फुल हो गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इसकी चपेट में पांच साल से कम उम्र के बच्चे अधिक आ रहे हैं। ज्यादातर पीड़ित बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

केंद्र सरकार जारी कर चुकी है एडवाइजरी

पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को H3N2 वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी किया था। जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। सभी राज्यों को H1N1, H3N2 और एडेनोवायरस के नए मामले के बारे में केंद्र को रिपोर्ट जारी करना होगा।

कोरोना ने भी बढ़ाई टेंशन

H3N2 वायरस के बढ़ते कहर के बीच कोरोनावायरस ने एकबार फिर टेंशन बढ़ा दी है। पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के नए मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है। इस बीच खबर है कि चीन में कहर मचाने वाला कोरोना का BF.7 वेरिएंट भारत में दस्तक दे चुका है। गुजरात में दो और ओडिशा में एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। हालांकि, भारत के स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे देश के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं मानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BF.7 वेरिएंट ज्यादातर कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अपना शिकार बनाता है। इसके मुख्य लक्षण गले में खराश, खांसी, नाक बहना, कमजोरी, थकावट और बुखार है। बता दें कि देश में फिलहाल कोरोना के 3000 से अधिक एक्टिव मामले हैं, जिनमें आधे से अधिक कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में हैं।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story