TRENDING TAGS :
Haryana News: CM मनोहर लाल ने दी बड़ी सौगात, कुंवारों के साथ विधुरों को मिलेगी पेंशन, जानें डिटेल्स
Haryana News: हरियाणा में अब कुंवारे महिला और पुरुषों को पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा राज्य के विधुरों को पेंशन मिलेगी। इस पेंशन के तहत हर महिने 2750 रुपये दिए जाएंगे।
Haryana News: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी घोषणा का ऐलान किया है। जिसके अंतर्गत अब राज्य के कुंवारे महिला और पुरुषों को पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा राज्य के विधुरों को भी पेंशन मिलेगी। इस पेंशन के तहत हर महिने 2750 रुपये दिए जाएंगे।
Also Read
इन पात्र लोगों को मिलेगी पेंशन
ऐसे अविवाहित पुरुष और महिला, जिनकी उम्र 45 से 60 साल है और सालाना आय सिर्फ 1 लाख 80 हजार रुपये है। ऐसे सभी महिला पुरुष को पेंशन के तौर पर 2750 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 40 से 60 साल की उम्र के बीच अगर किसी की पत्नी का देहांत हो जाता है और उसकी सालाना आय तीन लाख रुपये हैं, तो ऐसे विधुर को भी हर महीने 2750 रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाएंगे।
71 हजार कुंवारों को मिलेगी पेंशन
हरियाणा में 71 हजार कुवारें रह रहे हैं। इन सभी की आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है और यह सभी 40 से 60 वर्ष की आयु के दायरे में आते हैं। ऐसे में इन सभी को हर महीने 2750 रुपये की पेंशन मिलेगी। इसके लिए हर महीने 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
10 दिन में मिलेगा जमीन इंतकाल
इसके साथ ही सीएम मनोहर ने जमीन के इंतकाल की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है। इसे लेकर सीएम ने कहा कि जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद उसे 10 दिन तक के लिए पोर्टल पर डाल दिया जाएगा। इस दौरान अगर कोई ऑब्जेक्शन नहीं हुआ, तो अपने आप ही व्यक्ति का नाम रजिस्ट्री में बदल जाएगा। अगर ऑब्जेक्शन होता है, तो खुद ही फाइल संबंधित एसडीएम के पास पहुंच जाएगी।
सीएम ने कहा है कि अभी सिर्फ तहसील स्तर पर ही यह व्यवस्था की गई है। कुछ समय के बाद पूरे जिले स्तर पर की जाएगी। जिसके बाद लोगों सीधे जाकर बस रजिस्ट्री कराकर वापस लौटना होगा।