×

कंधों के लिए तरस रहे मुर्दे: श्मशान के नाम पर दलदल, आधुनिक भारत का ऐसा नजारा

हरियाणा के भिवानी जिले में सिस्टम के मुंह पर चांटा मारती तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। ये तस्वीरें इसलिए भी शर्मसार करती हैं क्योंकि शवों की अंतिम यात्रा के लिए लोग मुर्दों को कंधा तक नहीं दे पा रहे हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 1 Sept 2020 12:00 PM IST
कंधों के लिए तरस रहे मुर्दे: श्मशान के नाम पर दलदल, आधुनिक भारत का ऐसा नजारा
X
हरियाणा के भिवानी जिले में सिस्टम के मुंह पर चांटा मारती तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। ये तस्वीरें इसलिए भी शर्मसार करती हैं क्योंकि शवों की अंतिम यात्रा के लिए लोग मुर्दों को कंधा तक नहीं दे पा रहे हैं।

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में सिस्टम के मुंह पर चांटा मारती तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। ये तस्वीरें इसलिए भी शर्मसार करती हैं क्योंकि शवों की अंतिम यात्रा के लिए लोग मुर्दों को कंधा तक नहीं दे पा रहे हैं। जिले के बवानीखेड़ा कस्बे में प्रेमनगर गांव के पास श्मशान घाट है। यहां के हालात आप खुद भी तस्वीरों में देख सकते हैं कि पानी ही पानी भरा हुआ है।

shamsan फाइल

यह पढ़ें...भारत की असली ताकत: चीन-पाक सीमा पर बदलेगा नजारा, आर्मी ने की ये तैयारी

हर साल महीनों तक ऐसी ही स्थिति

ये हालात बारिश की वजह से नहीं बल्कि हर साल महीनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। कुछ दिनों पहले 62 वर्षीय हवा सिंह की मृत्यु हो गयी थी। इनके शव को श्मशान घाट लाने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली का इस्तेमाल करना पड़ा। परिवारजन चाहते हुए भी आखिरी शव यात्रा के लिए अपने बुर्जेगों को कंधा नहीं दे पाये।हर कोई चाहता है कि उसकी औलाद बुढापे में उसका सहारा बने और जब उसकी मौत हो तो उसकी औलाद व चाहने वाले उसे कंधा दें, लेकिन यहां लोग चाह कर भी अपनों की मौत पर कंधा नहीं दें पाते हैं।

यह पढ़ें..नई शिक्षा नीति 2020 : बीएड कोर्स के साथ स्कॉलरशिप और जॉब की गारंटी

cermon file  photo फाइल

जैसा कि बताया गया है कि अनुसूचित जाति से जुड़े हुए श्मशान घाट की वजह से कई शिकायतों के बावजूद सरपंच, विधायक या फिर सरकार के आला-आधिकारियों की उदासीनता ही दिखायी पड़ी है। प्रेमनगर गांव की ये तस्वीरें समाज को आईना दिखाने के लिए काफी हैं कि जब मुर्दों की चिंता सिस्टम को नहीं है तो जिंदा लोगों के लिए आखिर किस तरह से काम कर रही होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story