TRENDING TAGS :
लॉकडाउन पर बड़ा ऐलान: 2 दिनों वाला नियम खत्म होगा, जारी हुई गाइडलाइन
हरियाणा सरकार ने अनलॉक-4 पर बड़ा ऐलान किया है। 1 सितंबर से जारी होने वाली गाइडलाइंस पर हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में होने वाला सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन अब नहीं होगा।
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अनलॉक-4 पर बड़ा ऐलान किया है। 1 सितंबर से जारी होने वाली गाइडलाइंस पर हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में होने वाला सोमवार और मंगलवार को लॉकडाउन अब नहीं होगा। इस हफ्ते में सातों दिन बाजार खुल सकेंगे। इसकी जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। जब केंद्र सरकार की गाइडलाइन आ गई है तो राज्य सरकार का कोई अधिकार नहीं है कि लॉकडाउन लगाया जाए।
ये भी पढ़ें... कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित
लॉकडाउन करने का अधिकार नही दिया
ऐसे में केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में प्रदेश सरकारों को लॉकडाउन करने का अधिकार नही दिया है। इसके चलते हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। इसलिए इस फैसले के चलते अब कोई लॉक डाउन नही होगा।
अनलॉक-4 (फोटो-सोशल मीडिया)
दरअसल में हरियाणा में कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन, फिर सोमवार और मंगलवार के दिन लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए थे। जिसे अब हरियाणा सरकार ने वापस ले लिया है। अब हरियाणा में किसी भी तरह का कोई लॉकडाउन नहीं है।
ये भी पढ़ें...भारतीय नौसेना ने दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत तैनात किया
अनलॉक 4 की गाइडलाइंस में
अनलॉक-4.0 को लेकर हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार के दिन जो लॉकडाउन के आदेश जारी किए थे उन्हें वापस ले लिया है। इन आदेशों की जानकारी रविवार को खुद हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दी।
हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज ने बताया की अनलॉक 4 की गाइडलाइंस में राज्य सरकारों को लॉकडाउन लगाने का अधिकार नहीं है। इसलिए सोमवार और मंगलवार के दिन के लॉकडाउन के आदेशों को वापस लिया जाता है। ऐसे में अब दुकानदार नियमित रूप से अपनी दुकान खोल पाएंगें।
ये भी पढ़ें...रैली में हिंसक झड़प: मुस्लिम लगा रहे थे नारे, अचानक होने लगा हमला
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।