TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

घर में निकले कंकाल: पूरे इलाके में फैली सनसनी, हरे कुर्ते में महिला और बच्चे

हरियाणा के पानीपत में मंगलवार को एक घर से तीन कंकाल मिले हैं। इन तीनों कंकाल के एक ही जगह से मिलने के बाद से पूरी कालोनी में सनसनी फैल गई है। ये वाकया पानीपत के शिवनगर का है। यहां दो साल पहले खरीदे गए एक मकान का फर्श ऊंचा उठाने के लिए खुदाई की जा रही थी।

Newstrack
Published on: 24 March 2021 11:18 AM IST
घर में निकले कंकाल: पूरे इलाके में फैली सनसनी, हरे कुर्ते में महिला और बच्चे
X
हरियाणा के पानीपत में मंगलवार को एक घर से तीन कंकाल मिले हैं। इन तीनों कंकाल के एक ही जगह से मिलने के बाद से पूरी कालोनी में सनसनी फैल गई है।

पानीपत। हरियाणा के पानीपत से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को एक घर से तीन कंकाल मिले हैं। इन तीनों कंकाल के एक ही जगह से मिलने के बाद से पूरी कालोनी में सनसनी फैल गई है। ये वाकया पानीपत के शिवनगर का है। यहां दो साल पहले खरीदे गए एक मकान का फर्श ऊंचा उठाने के लिए खुदाई की जा रही थी। तभी जमीन में खुदाई के लिए हथौड़ा मारने पर नीचे की तरफ गड्ढा़ हो गया। जहां से एक महिला और दो बच्चों का कंकाल निकला। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुच गई है।

ये भी पढ़ें...चुनाव में लाॅकडाउन! बंगाल के 19 जिले रेड जोन में, घातक कोरोना इन राज्यों में भी

महिला और दो बच्चों का कंकाल

इस बारे में जानकारी मिलते ही एसपी पानीपत समेत अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एफएसएल की टीम ने जांच शुरू कर दी है। हालाकिं महिला और बच्चों की उम्र का फिलहाल अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। पर पुलिस का कहना है कि एसएफएल और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पुख्ता तौर पर कहा जा सकेगा।

बता दें, पानीपत के बबैल रोड स्थित कालोनी शिवनगर में जल्दी में ही एक सड़क बनी है। इसके सरोज पत्नी आदेश का मकान सड़क से गहराई यानी नीचे हो गया। जिसके चलते अपने मकान का फर्श ऊंचा उठाने के लिए तीन दिन से उनके घर में काम चल रहा था।

ये भी पढ़ें... संक्रमित मरीजों के सीने में दर्द, रिपोर्ट में दावा- कोरोना से शरीर में होती हैं ये तकलीफें

चींटियां भी आ रही

लेकिन तभी मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे जमीन की खुदाई के दौरान मजदूर विकास ने फर्श पर हथौड़ा मारा तो फर्श खोखला मिली। फिर वहां के बारे में सरोज ने कहा कि यहां से चींटियां भी आ रही हैं, हथौड़ा मारो, अगर कोई गड्ढा होगा तो उसे भर दिया जाएगा।

और जब दोबारा हथौड़ा मारने पर फर्श गिर गई तो गड्ढे में एक कंकाल मिला। कंगाल पर हरे रंग का कुर्ता था। जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। ऐसे में एसपी शशांक कुमार सावन समेत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने और खुदाई कराई तो दो बच्चे के कंकाल भी मिले। मामले की लगातार जांच जारी है।

ये भी पढ़ें...बाइडेन प्रशासन को विशेषज्ञ की सलाह- चीन की चुनौती को ध्वस्त करने के लिए भारत से रिश्ते हों और मजबूत



\
Newstrack

Newstrack

Next Story