×

Haryana Encounter: दंगाइयों के खिलाफ एक्शन में हरियाणा पुलिस, नूंह हिंसा के दो आरोपियों का किया एनकाउंटर

Haryana Encounter:अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों के ठिकाने पर बुलडोजर चलने के बाद अब आरोपियों का एनकाउंटर शुरू हो गया है। नूंह के तावडू इलाके में छिपे हिंसा के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

Krishna Chaudhary
Published on: 10 Aug 2023 2:06 PM IST
Haryana Encounter: दंगाइयों के खिलाफ एक्शन में हरियाणा पुलिस, नूंह हिंसा के दो आरोपियों का किया एनकाउंटर
X
Haryana Encounter (photo: social media )

Haryana Encounter: नूंह समेत पूरे मेवात रीजन को सांप्रदायिक हिंसा की आग में झोंकने वाले दंगाइयों के खिलाफ हरियाणा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। अवैध रोहिंग्या शरणार्थियों के ठिकाने पर बुलडोजर चलने के बाद अब आरोपियों का एनकाउंटर शुरू हो गया है। नूंह के तावडू इलाके में छिपे हिंसा के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने कई राउंड की फायरिंग होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों मुनसैद और सैकुल को गिरफ्तार कर लिया।

एनकाउंटर के दौरान सैकुल के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। दरअसल, हरियाणा पुलिस राज्य में हालात सामान्य होने के बाद उपद्रवियों की भीड़ में शामिल लोगों की चुन-चुन कर शिनाख्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस को अरावली की पहाड़ियों में दंगा में शामिल कुछ आरोपियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी।

इसके बाद नूंह जिले की पुलिस ने पहाड़ी में एक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जैसे ही आरोपियों से उनका आमना - सामना हुआ, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, करीब एक घंटे तक चले एनकाउंटर में दोनों ओर से 4 से 5 राउंड फायर किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कट्टा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।

पहाड़ियों में छिपे हैं दंगाई

31 जुलाई को हरियाणा के मुस्लिम बहुल मेवात इलाके के नूंह जिले में वीएचपी की शोभायात्रा निकली थी। इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के उपद्रवियों ने शोभायात्रा पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए। नूंह समेत आसपास के जिले हिंसा की आग में जल उठे। हालात को नियंत्रित करने में कई दिन लग गए। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली है कि नूंह दंगे में शामिल आरोपी अरावली की पहाड़ियों में डेरा डाले हुए हैं।

आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस और एसटीएफ ने ड्रोन की मदद ली। ड्रोन से ली गई तस्वीरों की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार किया। पहाड़ियों में छिपे ऐसे 8 आरोपियों को अब तक पकड़ा जा चुका है। हिंसा में शामिल अभी तक 188 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

हिंसा में 6 लोगों की गई थी जान

नूंह की घटना के बाद हरियाणा के अन्य जिलों में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी। जिनमें दो होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं। नूंह में कर्फ्यू और अन्य 9 जिलों में धारा 144 लगाना पड़ा था। इसके अलावा स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट बंद करने पड़े थे। हिंसा का एपिसेंटर रहे नूंह में अभी भी इंटरनेट सेवा ठीक से बहाल नहीं हो पाई है।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story