×

हाथरस मामला: रउफ शरीफ की कस्टडी मांगेगी STF, लगा है ये साजिश रचने का आरोप

रऊफ पीएफआई (PFI) की छात्र विंग का पदाधिकारी है। उसे हाल ही इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. वह केरल की जेल में बंद था ।

suman
Published on: 15 Feb 2021 10:53 AM IST
हाथरस मामला: रउफ शरीफ की कस्टडी मांगेगी STF, लगा है ये साजिश रचने का आरोप
X
हाथरस मामला: रउफ शरीफ की कस्टडी मांगेगी STF, लगा है ये साजिश रचने का आरोप

हाथरस में दंगा फैलाने के आरोपी और पीएफआई PFI एजेंट रउफ शरीफ को मथुरा की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद कोर्ट ने यूपी एसटीएफ (UP STF) को एक दिन के लिए रउफ शरीफ का रिमांड दे दी है। कल ही एसटीएफ रउफ को केरल से पकड़कर उत्तर प्रदेश के लेकर आई है। इसके लिए भी मथुरा की स्पेशल कोर्ट ने ही प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।

जातीय हिंसा पहुँचाने के आरोप में रयुफ

दरअसल हाथरस बबाल के बाद जातीय हिंसा पहुँचने के आरोप में रयुफ के चार pfi साथियों को मथुरा की मांट पुलिस ने एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया था और उनसे हुई पूछताछ के बाद रायुफ शरीफ का नाम निकलकर आया था ।

यह पढ़ें...पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग: फिर महंगा हुआ तेल, चेक करें नया रेट

रऊफ पीएफआई (PFI) की छात्र विंग का पदाधिकारी है। उसे हाल ही इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। वह केरल की जेल में बंद था ।

यह पढ़ें..Birthday Special: डॉक्टर बनना चाहती थीं मीरा जैस्मिन, ऐसे बनीं लोकप्रिय अभिनेत्री

साजिश का सूत्रधार राउफ शरीफ

अधिकारियों के मुताबिक, ईडी ने मथुरा जेल में इन सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ भी की थी. जांच के दौरान पता चला कि हाथरस में दंगे करवाने की पूरी साजिश CFI के नेशनल जनरल सेक्रेटरी केए राउफ शरीफ ने तैयार की थी। ये सभी उसी के इशारे पर हाथरस जा रहे थे। राउफ शरीफ को 12 दिसंबर को उस वक़्त गिरफ्तार किया गया, जब वो हिंदुस्तान छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रहा था ।

suman

suman

Next Story