×

नहीं मिलेगी सबको वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा एलान, कोरोना से होगा ऐसे बचाव

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले हफ्ते कोरोना की रोजाना के लिहाज से पॉजिटिविटी दर 3.72 फीसदी थी।

Shivani
Published on: 1 Dec 2020 7:03 PM IST
नहीं मिलेगी सबको वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा एलान, कोरोना से होगा ऐसे बचाव
X

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच देशभर में लोगों की उम्मीद कोरोना वैक्सीन पर टिकी हुई है, हालंकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में अब बड़ी खबर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, देश में कोरोना महामारी की पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। मरीजों के आंकड़े में आई गिरावट को देखते हुए माना जा रहा है कि वैक्सीन देश में सभी को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भारत में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ कम

दरअसल, भारत में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहले की तुलना में कम हुआ है। कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा एलान किया है। मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने जानकारी दी है कि फिलहाल देश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.69 फीसदी हो गया है, जो नवंबर माह तक 7.15 फीसदी थी। ये देश के लिए राहत की खबर है।

ये भी पढ़ेंः वैक्सीन पर बड़ी खुशखबरी: एम्स की डॉक्टर ने कही ये बात, ट्रायल में हुई थीं शामिल

पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.69 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पिछले हफ्ते कोरोना की रोजाना के लिहाज से पॉजिटिविटी दर 3.72 फीसदी थी। अगर अन्य देशों से तुलना करें तो विश्व के अन्य बड़े राष्ट्रों के सामने भारत में प्रति मिलियन कोरोना मामले सबसे कम हैं। वहीं बीते एक हफ्ते में यूरोपीय देशों में कोरोना के मामलों में जहां वृद्धि देखी गयी तो वहीं भारत में कमी दर्ज हुई।

corona vaccine

पूरे देश में टीकाकरण नहीं

इतना ही नहीं स्वास्थ्य सचिव ने अपने बयान में ये भी स्पष्ट किया कि सरकार ने पूरे देश में टीकाकरण करने की बात कभी नहीं कहीं। उन्होंने कहा कि जब भी वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू होगा, तो इसके लिए पहले से ही प्रतिकूल घटनाओं के मद्देनजर एक हस्ताक्षर ले लिया जायेगा। जो नियम के तहत है।

ये भी पढ़ेंः HIV का दानव: नई पीढ़ी ने किया कमजोर, इनको बनाया अपना हथियार

ये भी कहा जा रहा है कि वैक्सीन के उत्पादन पर निर्भर करता है कि ये कितने लोगों को दी जायेगी। आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव की माने तो अगर देश में कोरोना संक्रमण की चेन टूट जायेगी तो पूरी आबादी को टीका देने की जरूरत ही नहीं होगी।

Coronavirus Vaccine

वैक्सीन अपने तय समय सीमा तक आ जाएगी

इसके अलावा देश में संक्रमण के खात्मे के लिए वैक्सीन भी तैयार की जा रही है। इसे सीरम संस्थान तैयार कर रहा है। इस बारे में कंपनी का दावा है कि वैक्सीन अपने तय समय सीमा तक आ जाएगी और देश में लोगों को उपलब्ध कराई जायेगी। बताया जा रहा है कि भारत के साथ ही अन्य देशों में भी वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर एक निगरानी समिति बनाई गई है जो कि किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना पर निगरानी रख रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story