TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आसमान से आई तबाही: सावन के पहले दिन बारिश का रौद्र रूप, जारी हुआ अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये हफ्ता बारिश को लेकर लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को काफी भारी पड़ सकता है, सावन के पहले ही दिन राजधानी लखनऊ में बारिश ने सबको जाकर भिगोया।

Newstrack
Published on: 6 July 2020 6:58 PM IST
आसमान से आई तबाही: सावन के पहले दिन बारिश का रौद्र रूप, जारी हुआ अलर्ट
X

लखनऊ: सावन शुरू होने के साथ ही बारिश ने भी अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके साथ ही मौसम विभाग काफी सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये हफ्ता बारिश को लेकर लेकर पूरे उत्तर प्रदेश को काफी भारी पड़ सकता है, सावन के पहले ही दिन राजधानी लखनऊ में बारिश ने सबको जमकर भिगोया, सुबह से शुरू हुई बारिश लगभग पूरे दिन होती रही।

तेज़ हवा के चलने की भी संभावना

आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि अभी कुछ और दिन लखनऊ के लोगों को भारी बारिश देखने को मिलेगी। कुछ जगहों पर मौसम विभाग ने भारी बारिश होने का भी अंदेशा जताया है।

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की भी संभावना जाहिर की गई है। आपको बता दें बीते दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से बड़े पैमाने पर प्रदेश में जनहानि हुई थी।

तेज बारिश से लोग हुए परेशान

राजधानी लखनऊ में सुबह से हुई तेज बारिश के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जो लोग सुबह ऑफिस जाने के लिए निकले थे उन्हें ऑफिस जाने में काफी दिक्कत हुई।

बारिश के कारण सड़कों पर काफी जाम भी देखने को मिला, देर तक बारिश होने के कारण जगह -जगह जल भराव हो गया।

ये भी देखें: धमाके से हिले लोग: अधिकारियों को बनाया निशाना, इलाके में मची भगदड़

इन इलाकों के लिए जारी किया गया अलर्ट

आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर, मुरादाबाद, हरदोई, बलरामपुर, बलिया मउ, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, ललितपुर, महोबा, झांसी, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, फर्रूखाबाद और आस-पास के क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

इसके अलावा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती, अम्बेडकर नगर, मउ, बलिया और आस-पास के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

ये भी देखें: दिव्यांग इरा ने रच दिया इतिहास, चौथे प्रयास में पाई IAS में पायी फर्स्ट रैंक



\
Newstrack

Newstrack

Next Story