×

अलर्ट जारी: UP समेत देश के इन राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में रविवार को अचानक मौसम बदल गया। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। एक बार फिर देश के राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

Dharmendra kumar
Published on: 12 May 2020 10:15 AM IST
अलर्ट जारी: UP समेत देश के इन राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में रविवार को अचानक मौसम बदल गया। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। एक बार फिर देश के राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को अगले पांच दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ एवं उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर पूर्वी हवाओं के साथ चक्रवाती हवा चलने के प्रभाव से, अगले 36 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्र के ऊपर छिटपुट स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें...UP के सरकारी कर्मचारियों को झटका! ये 6 भत्ते खत्म, अब इतनी कम मिलेगी सैलरी

मौसम विभाग के ताजा अनुमान जताया है कि पूरे बुंदेलखंड में मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। बुंदेलखंड के बाद कौशांबी और प्रयागराज और सोनभद्र में इसका असर दिख सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा और महोबा में आंधाी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कानपुर, फतेहपुर और कौशांबी में भी इसका असर दिख सकता है।

प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों पर भी इसका असर दिखेगा। प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, भदोही, सोनभद्र और चंदौली में भी दोपहर तक बारिश की संभावना है। इन जिलों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

यह भी पढ़ें...UP में दो हजार नेपाली: इनके लिए बनाया सीएम योगी ने प्लान, दिए ये निदेश

गौरतलबै हि रविवार को आंधीक बारिश के बाद पश्चिमी यूपी के तमाम जिलों में सोमवार रात को एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली और कई जगहों पर आंधी और बारिश हुई। अब मौसम ने अब बुंदेलखंड की ओर अपना रुख कर लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभवाना है। पूर्वी यूपी के जिलों में भी आने वाले समय में मौसम का मिजाज फिर से से बिगड़ेगा और आंधी के साथ बारिश भी होगी।

यह भी पढ़ें...यूपी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे और यहां करें चेक

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही कहीं-कहीं आंधी चल सकती है। रविवार को आंधी और बारिश से प्रदेश में बड़े पैमाने पर जान और माल की हानि हुई थी।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story