TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अलर्ट जारी: भीषण बारिश ने मचाया कोहराम, अचानक CM ने बुलाई बैठक

राज्य की अधिकांश नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इदुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं । यहां की प्रमुख नदियों जैसे मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा में जलस्तर बढ़ा हुआ है ।

SK Gautam
Published on: 8 Aug 2019 7:30 PM IST
अलर्ट जारी: भीषण बारिश ने मचाया कोहराम, अचानक CM ने बुलाई बैठक
X

केरल: केरल राज्य इन दिनों भारी बारिश बाढ़ की मार झेल रहा है जिसके कारण राज्य के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है । ये चार जिले भारी वर्षा और तेज हवाओं की चपेट में हैं । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के सूत्रों ने कहा कि यह अलर्ट इदुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड में जारी किया गया है ।

ये भी देखें : जम्मू-कश्मीर पर चीन को हल्के में न ले भारत, ये है बड़ी वजह

राज्य की अधिकांश नदियों और बांधों का जलस्तर बढ़ रहा है और कन्नूर, वायनाड, इदुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड में बाढ़ जैसे हालात हैं । यहां की प्रमुख नदियों जैसे मणिमाला, मीनाचल, मूवट्टापुझा, चलियार, वालापट्टनम, इरूवाझीनीपुझा और पंबा में जलस्तर बढ़ा हुआ है ।

एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

पलक्कड जिले के एक आदिवासी गांव अट्टापडी में एक मकान पर पेड़ गिर जाने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई । मलप्पुरम से एक आपदा प्रबंधन अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यहां के नीलाम्बुर कस्बे और आसपास के इलाके बाढ़ की चपेट में हैं और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम यहां पहुंचने वाली है । दमकल और राहत दल लोगों को उनके घरों से निकलने में मदद कर रहे हैं ।

ये भी देखें : राजनाथ का सबसे तीखा बयान…वैसा पड़ोसी तो ऊपर वाला किसी को न दे

सीएम पिनराई ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में मानसून से उत्पन्न हालातों की समीक्षा के लिए आयोजित एक आपात बैठक की अध्यक्षता की है । मुख्यमंत्री कार्यालय ने जिलाधिकारियों को लोगों को खतरे वाले क्षेत्रों से निकालने के निर्देश दिये गए हैं । मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘हमने राज्य में एनडीआरएफ की और टीमें भेजने का अनुरोध किया है । निलंबुर और इदुक्की में दो टीमें पहले ही भेजी जा चुकी हैं ।’’

आपदा प्रबंधन सूत्रों के अनुसार इस वर्ष छह जून को मानसून शुरू होने के बाद से 29 लोगों की मौत की सूचना है । बृहस्पतिवार को अट्टापडी में एक व्यक्ति की मौत हो गई ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story