TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मूसलाधार बारिश का कहर: इन राज्यों में जमकर बरसे बादल और पड़े ओले, बढ़ेगी ठंड

राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई है। इस बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम का अनुमान लगाने वाली एक निजी एजेंसी के मुताबिक, दिवाली की रात से ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हवा की दिशा बदल गई।

Newstrack
Published on: 15 Nov 2020 10:59 PM IST
मूसलाधार बारिश का कहर: इन राज्यों में जमकर बरसे बादल और पड़े ओले, बढ़ेगी ठंड
X
प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में दिवाली के बाद बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की बात कही थी।

नई दिल्ली: प्रदूषण की मार झेल रही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों को दिवाली के बाद बारिश हुई हैं। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की बात कही थी। राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पंजाब और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई है। कहीं मूसलाधार बारिश हुई है और ओले भी पड़े हैं। बारिश के बाद अब इन राज्यों में ठंड बढ़ जाएगी।

राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हुई है। इस बारिश का कारण पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम का अनुमान लगाने वाली एक निजी एजेंसी के मुताबिक, दिवाली की रात से ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हवा की दिशा बदल गई।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिक आनंद शर्मा ने बताया कि इस बारिश की वजह पश्चिम में होने वाली गतिविधियां हैं। इसकी वजह से हिमालय पर असर पड़ रहा है। पहाड़ियों पर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज से मध्यम बारिश हुई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तूफान आया और ओले गिरे हैं।

Heavy Rain And Snowfall

ये भी पढ़ें...दिल्ली में कोरोना का कहर: गृह मंत्री ने बुलाई अहम बैठक, केजरीवाल को दिए ये निर्देश

तो वहीं राजस्थान के जयपुर और बारां में तेज आंधी के साथ बारिश के साथ कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे। इसके साथ ही झुंझनूं, सीकर जिले में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। खास बात है कि मौसम विभाग ने कोटा, बारां, भरतपुर, अलवर, झुंझनूं, सीकर, सवाई माधोपुर, टोंक, धौलपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, चूरू, श्रीगंगानगर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें...झारखंड गठन के 20 साल: आज भी हाशिए पर आदिवासी, सरकारों से उम्मीद नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक, होडल, पलवल, बल्लभगढ़, हिसार, नरवाना, हांसी, जींद, साफीदों, पानीपत, कैथल, करनाल समेत हरियाणा के कुछ इलाकों में बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें...बिहार के डिप्टी CM बनेंगे BJP के ये विधायक, इस वजह से सुशील मोदी से छिना पद!

हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल में मौसम का एक बार फिर बदल गया है। ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई है। इसके कारण तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है, तो वहीं निचले इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। शिमला में भी बादल छाए रहे, ठंडी हवाएं चलने से ठंड और बढ़ गई।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



\
Newstrack

Newstrack

Next Story