TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM ऑफिस पहुंचा कोरोना: मुख्यमंत्री के उप-सचिव मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप

मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उपसचिव के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सेल्फ क्वारंटीन हो गए हैं।

Newstrack
Published on: 22 July 2020 6:54 PM IST
CM ऑफिस पहुंचा कोरोना: मुख्यमंत्री के उप-सचिव मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में उप-सचिव स्तर के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है। उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव आते ही मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

कार्यालय के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा

बता दें कि आज सीएम जयराम ठाकुर को प्रेस ब्रीफिंग करना था, लेकिन पॉजिटिव मामला आने के बाद और अपने सरकारी आवास की ओर रवाना हो गए हैं। सीएम का भी करोना टेस्ट होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। उपसचिव के पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सेल्फ क्वारंटीन हो गए हैं। मंडी में पॉजिटिव पाया गया भाजपा नेता सीएम दफ्तर, सीएम आवास, आईजीएमसी भी गया था।

ये भी देखें: मौका मिलेगा तो भूमि-पूजन में जरूर जाऊंगी: उमा भारती

एक साथ कई लोग हुए कोरोना संक्रमित

छोटी काशी मंडी में बुधवार को कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं। इसमें एक भाजपा का प्रवक्ता भी शामिल है, जो मंडी शहर में पैलेस कॉलोनी का निवासी है। दूसरा भाजपा का पदाधिकारी है, जो विश्वकर्मा मंगवाई का निवासी है। तीसरा कोरोना संक्रमित सरकाघाट भांबला के गुड मझवाड़ी गांव का रहने वाला है, जो 12 जुलाई को दिल्ली से अपने घर लौटा है। यह संक्रमित व्यक्ति गृह मंत्रालय दिल्ली में बतौर चालक कार्यरत है तथा घर पर होम क्वारंटीन है।

ये भी देखें: ये हैं नए लक्षण: ऐसे दिन-प्रति-दिन बदल रहा कोरोना, अब हुआ और घातक

प्रशासन सभी की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगलाने में जुटा

कोरोना के इतने सारे मामले आने के बाद प्रशासन सभी की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगलाने में जुट गया है। बताया जा रहा है कि पैलेस कालोनी के भाजपा नेता शिमला में बड़े नेताओं से मिलने गए थे। यह दोनों सराज विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं, लेकिन मंडी में ही रहते हैं। दोनों शाला गांव के उस ड्राइवर के संपर्क में आए थे, जो दो दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था। दोनों में फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा गया है। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कोरोना के तीन नए मामले आने की पुष्टि की है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story