×

सैंकड़ों लोग मौत के मुंह में: तबाही से हर घर के दरवाजे हुए बंद, दहशत में आए सभी लोग

लाहौल घाटी में हड़कंप मचा हुआ है। यहां थोरंग गांव का हर इंसान कोरोना से संक्रमित पाया गया है। ऐसे में 52 साल के भूषण ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गांव के सभी लोगों ने अपनी इच्छा से जांच कराई थी।

Newstrack
Published on: 20 Nov 2020 1:10 PM IST
सैंकड़ों लोग मौत के मुंह में: तबाही से हर घर के दरवाजे हुए बंद, दहशत में आए सभी लोग
X
लाहौल घाटी में थोरंग गांव का हर इंसान कोरोना से संक्रमित पाया गया है। 52 साल के भूषण ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गांव के सभी लोगों ने अपनी इच्छा से जांच कराई थी।

लाहौल। हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में हड़कंप मचा हुआ है। यहां थोरंग गांव का हर इंसान कोरोना से संक्रमित पाया गया है। ऐसे में 52 साल के भूषण ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गांव के सभी लोगों ने अपनी इच्छा से जांच कराई थी। इसके बाद एक-एक करके सभी लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। वहीं अब कोरोना पॉजिटिव मामलों में लाहौल-स्पीति घाटी राज्य में सबसे अधिक प्रभावित होने वाला जिला बन गया है।

ये भी पढ़ें... इस शख्स की हैं तीन सुंदर बीवियां और 5 बच्चे, तीनों मिलकर खोज रहीं चौथी पत्नी

गांवों में प्रवेश करने की इजाजत नहीं

प्रदेश के लाहौल घाटी में कोरोना मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में प्रशासन ने रोहतांग सुरंग के उत्तर पोर्टल के नजदीक तेलिंग नाले तक ही पर्यटकों को आने दिया। उसके बाद पर्यटकों को बिल्कुल रोक दिया गया। उन्हें लाहौल के गांवों में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई। ऐसे में सुरंग से परे के गांवों को कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है।

इस बारे में अधिकारियों के मुताबिक, मनाली-लेह राजमार्ग के साथ थोरंग गांव में सिर्फ 42 निवासी हैं। यहां के अधिकांश लोग सर्दियों के कारण कुल्लू चले गए हैं। गांव वालों ने स्वेच्छा से कुछ दिनों पहले अपनी जांच कराई थी। गांव के कुल 42 नमूनों में से 41 की जांच पॉजिटिव रही।

Corona फोटो-सोशल मीडिया

ऐसे में भूषण ठाकुर ने कहा, 'मैं एक अलग कमरे में रह रहा हूं और पिछले चार दिनों से अपना खुद का भोजन बना रहा हूं। जब तक मुझे कोरोना पॉजिटिव होने का पता नहीं था, तब तक मैं अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही रह रहा था। जब तक कि हमें परिणामों के बारे में पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें... शाहरुख खान दे रहे अपने घर में रहने का मौका, देखें आलीशान बंगले की तस्वीरें

बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए

आगे उन्होंने कहा हालांकि, मैं सभी प्रोटोकॉल जैसे हाथों को साफ करना, मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे नियमों का पालन किया। लोगों को इस बीमारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जैसा कि सर्दियों का मौसम चल रहा है, लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।'

सूत्रों के मुताबिक, ग्रामीण कुछ दिन पहले एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान एक स्थान पर एकत्रित हुए थे। गांव के लोगों का कहना है कि इसी कारण से लोगों के बीच कोरोना वायरल फैला है। गांव के आसपास के इलाकों में भी भारी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। फिलहाल गांव में कोरोना से बढ़ते मामले चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें... मजदूरों को बड़ा तोहफा: 2 लाख रुपए देगी सरकार, सिर्फ करना होगा ये काम

Newstrack

Newstrack

Next Story