×

इस शख्स की हैं तीन सुंदर बीवियां और 5 बच्चे, तीनों मिलकर खोज रहीं चौथी पत्नी

प्राप्त जानकारी के अनुसार अदनान की पहली शादी 16 साल की उम्र में हुई थी। दूसरी 20 की उम्र में और तीसरी पिछले साल हुई यानी 21 साल की उम्र में हुई थी।

Newstrack
Published on: 20 Nov 2020 12:26 PM IST
इस शख्स की हैं तीन सुंदर बीवियां और 5 बच्चे, तीनों मिलकर खोज रहीं चौथी पत्नी
X
उनकी तीनों पत्नियां मिलकर कर हंसी ख़ुशी के साथ एक मकान के अंदर ही रहती हैं। कभी भी झगड़ा नहीं होता है। तीनों मिलकर अदनान और उसके बच्चे का पूरा ख्याल रखती हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सियालकोट में शादी का एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके बारें में जो कोई भी सुन रहा है, वो एकदम से हैरान हो जा रहा है। दरअसल बात ही कुछ ऐसी है।

सियालकोट के रहने वाले 22 साल के अदनान ने तीन शादियां की हैं। उनकी तीनों पत्नियां बेहद ही खुबसूरत हैं। अदनान के 5 बच्चे भी हैं। अब अदनान की तीनों पत्नियां मिलकर उनके लिए चौथी पत्नी की तलाश कर रही है।

वे ख़ुशी-ख़ुशी अपने पति की चौथी शादी कराना चाहती हैं। सियालकोट समेत पूरे पाकिस्तान में इस मामले की चर्चा हो रही है। हालांकि, मुस्लिम समाज में एक से अधिक शादियां नई बात नहीं है लेकिन तीन पत्नियों द्वारा मिलकर खुद ही चौथी की खोज करना सभी को हैरान कर रहा है।

Adnan इस शख्स की हैं तीन सुंदर बीवियां और 5 बच्चे, तीनों मिलकर खोज रहीं चौथी पत्नी (फोटो:सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें…Chhath Pooja: आज डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, ऐसे शुरू हुई ये परंपरा

16 साल की उम्र में हुई थी अदनान की पहली शादी

प्राप्त जानकारी के अनुसार अदनान की पहली शादी 16 साल की उम्र में हुई थी। दूसरी 20 की उम्र में और तीसरी पिछले साल हुई यानी 21 साल की उम्र में हुई थी।

उसकी पत्नियों के नाम शुंभाल, शुबाना और शाहिदा है। अब तीनों बीवियां मिलकर जौ चौथी बीवी की तलाशने में लगी हुई हैं। लेकिन इसके पीछे एक शर्त भी है कि लड़की का नाम उनक तरह ही S अल्फाबेट से ही शुरू होना चाहिए। इसके पीछे अदनान और उसकी पत्नियों का मानना है कि इससे घर में खुशियां बनी रहेंगी।

अदनान के घर में हर महीने करीब डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए का खर्च आता है। जो परिवार के भरण पोषण और दूसरे कामों में खर्च होता है। आज के महंगाई के जमाने में एक शादी निभाना ही मुश्किल है। अदनान तो तीन-तीन संभाल रहे हैं और चौथी की तैयारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…चार दिन तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश और बर्फबारी! पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

Adnan इस शख्स की हैं तीन सुंदर बीवियां और 5 बच्चे, तीनों मिलकर खोज रहीं चौथी पत्नी (फोटो:सोशल मीडिया)

अदनान के हैं 5 बच्चे

अदनान की पहली बीवी शुंभाल से तीन और दूसरी शुबाना से दो बच्चे हैं। शुबाना के एक बच्चे को तीसरी बीवी शाहिदा ने गोद ले लिया है। उनकी तीनों पत्नियां अदनान पर अक्सर ये आरोप जरूर लगाती है कि अदनान तीनों को पूरा समय नहीं दे पाते।

लेकिन इससे उनके बीच प्यार में कोई कमी नहीं आई है। उनकी तीनों पत्नियां मिलकर कर हंसी ख़ुशी के साथ एक मकान के अंदर ही रहती हैं। उनके बीच कभी भी झगड़ा नहीं होता है। तीनों मिलकर अदनान और उसके बच्चे का पूरा ख्याल रखती हैं।

कोई उनका खाना बनाती है। कोई कपड़े धुलती है तो कोई साफ-सफाई का ध्यान रखती है। अदनान तीनों पत्नियों से समान रूप से प्रेम करते हैं।

ये भी पढ़ें…छठ पूजा के दिन भयानक हादसा: कांपा पूरा देश, चारों तरफ बिछ गईं लाशें ही लाशें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Newstrack

Newstrack

Next Story