TRENDING TAGS :
हिमंत बिस्व सरमा ने सारदा चिटफंड के मालिक से 3 करोड़ रुपये लिए: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को असम में तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए हिमंत बिस्व सरमा पर प्रहार किया जो पूर्वोत्तर में भाजपा के 'प्रमुख नेता' हैं। ममता ने दावा किया कि उनकी सरकार के पास सबूत हैं कि पोंजी घोटाले में संलिप्त सारदा के मालिक से 'उन्होंने तीन करोड़ रुपये लिए थे।'
धुबरी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को असम में तृणमूल कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए हिमंत बिस्व सरमा पर प्रहार किया जो पूर्वोत्तर में भाजपा के 'प्रमुख नेता' हैं। ममता ने दावा किया कि उनकी सरकार के पास सबूत हैं कि पोंजी घोटाले में संलिप्त सारदा के मालिक से 'उन्होंने तीन करोड़ रुपये लिए थे।'
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता विधेयक 'दो ऐसे लॉलीपॉप' हैं जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी असम के लोगों को 'मूर्ख' बनाने के लिए थमा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह बात शुक्रवार को कही।
बनर्जी ने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एनआरसी में 40 लाख लोगों के नाम छोड़ दिए गए और केवल तृणमूल कांग्रेस ही इन लोगों के साथ खड़ी रही चाहे उनका कोई भी धर्म हो। उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने उन लोगों का समर्थन नहीं किया जिनके नाम सूची से बाहर कर दिए गए लेकिन 'हम उनके साथ हमेशा रहे।'
उन्होंने कहा, 'न केवल मुस्लिम बल्कि 22 लाख हिंदुओं, गोरखा, बिहारियों, तमिलों, केरल और राजस्थान के लोगों को एनआरसी से बाहर कर दिया गया। हम उन सभी के नाम शामिल करने की लड़ाई लड़ रहे हैं।'
यह भी पढ़ें...अवैध इंटरनेट कालिंग के आरोपी को कोर्ट ने दिया तीन दिन की पुलिस कस्टडी में
उन्होंने कहा, 'एनआरसी की सूची की घोषणा के दो दिनों के अंदर मैंने अपनी पार्टी की एक टीम असम भेजी। हमें हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई और हमें परेशान किया गया।'
टीएमसी सुप्रीमो ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक एक अन्य 'लॉलीपॉप' है जिसे भाजपा ने असम के लोगों को 'मूर्ख' बनाने के लिए थमाया है और उन्हें उनके अधिकारों से वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 'झूठे व्यक्ति हैं जो लोगों को हमेशा मूर्ख बनाते हैं।'
यह भी पढ़ें...ऑल इंडिया माइनारिटी फोरम फॉर डेमोक्रेसी ने राजनाथ सिंह को दिया समर्थन
ममता ने कहा, 'असम में हम नौ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हमने शुरुआत की है। हमें कमजोर मत समझिए।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में चिटफंड की बात करते हैं लेकिन राज्य सरकार ने पोंजी घोटाले का पर्दाफाश किया और उसमें संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया।
बनर्जी ने रैली में एक दस्तावेज लहराते हुए कहा, 'सारदा के मालिक ने कहा है कि उन्होंने असम के मंत्री सरमा को तीन करोड़ रुपये नकदी दी है और मेरे पास दस्तावेजी साक्ष्य हैं।' उन्होंने पूछा, 'क्या मोदी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की? क्या आपने उन्हें गिरफ्तार किया?'
यह भी पढ़ें...चुनाव से पहले ड्रीम गर्ल का देसी अंदाज़! ट्रैक्टर चलाते हुए तस्वीर वायरल
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने पार्टी के धुबरी उम्मीदवार नुरूल इस्लाम को कागज सौंपते हुए कहा कि 'हमारे उम्मीदवार आपको यह दिखाएंगे ताकि इस दस्तावेज के साथ आप अदालत जा सकें।'
भाषा