TRENDING TAGS :
हिस्ट्रीशीटर बदमाश का आतंक: कभी फैलाई थी दहशत, आज जेल में लिखी किताब
पूर्वांचल के कुख्यात अपराधी चंदन सिंह से हर कोई दहशत में रहता था। लेकिन आज यहीं अपराधी जेल में बंद है और अपनी जिंदगी पर एक किताब लिख रहा है।
नई दिल्ली: आपने दुनिया भर के कई गैंगस्टर के बारे में सुना होगा, जो कि दहशत और आतंक फैलाने को लेकर कुख्यात हैं या रहे हैं। आज हम आपको जिस कुख्यात अपराधी के बारे में बताने जा रहे हैं वो भी दहशत फैलाने में विश्वास रखता था। जिससे हर कोई थर-थर कांपता था। लेकिन कहते हैं कि जब आपको रोशनी दिखाई दे जाए तो उसी पल से आपकी जिंदगी से अंधेरा बहुत दूर चला जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ पूर्वांचल के इस कुख्यात अपराधी चंदन सिंह के साथ।
'गन से मन की ओर' नाम की लिख रहा किताब
कभी लोगों को अपनी खौफ की गिरफ्त में रखने वाला चंदन, आज जेल के अंदर बंद है और अपनी किताब लिख रहा है। इस किताब का नाम दिया गया है 'गन से मन की ओर'। हालांकि इस किताब को लिखने की प्रेरणा चंदन को गौतमबुद्ध नगर के जेल अधीक्षक ने दी थी। अब जल्द ही चंदन के नाम से भी डरने वाले लोग उसकी लिखी किताब को पढ़ सकेंगे। इस किताब में वो उसकी जिंदगी से जुड़ा हर एक पहलू होगा। जैसे कि उसका अपराध की दुनिया में कैसे आना हुआ। उसने अपराधी के तौर पर क्या पाया और क्या खोया? तो चलिए आपको बताते हैं चंदन के बारे में-
यह भी पढ़ें: 50 आतंकियों के चीथड़े: सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक से सहमे दुश्मन, अलर्ट पर सभी देश
चंदन के खिलाफ दर्ज हैं 60 आपराधिक मामले
बता दें कि चंदन पर 60 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं और वो इस समय गौतमबुद्ध नगर जेल में बंद है। आपको कानपुर वाला गैंगस्टर विकास दुबे तो याद होगा ही जो कि मुठभेड़ में मारा गया था। विकास और चंदन में यही समानता है कि चौबेपुर के कुख्यात अपराधी विकास दुबे पर भी 60 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
यह भी पढ़ें: आलू देगा तगड़ा झटका: महंगी होने वाली हैं सब्जियां, कीमतों में होगी ताबड़तोड़ बढ़ोतरी
साल 2017 में गुजरात से हुआ था गिरफ्तार
चंदन साल 2017 में गुजरात से गिरफ्तार हुआ था। उसे यूपी एसटीएफ ने अरेस्ट किया था। इसके बाद इसे अलग-अलग जेलों से होकर नोएडा जेल लाया गया था। चंदन दो बार अलग-अलग जेल से भाग भी चुका है। पहली बार उसका नाम 2006 में एक हत्या के मामले में आया था।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: मैथेमैटिक्स गुरु आरके श्रीवास्तव का ब्लॉग, कहा वोट से तोड़ें सारे रिकॉर्ड
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें