TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

HP Board 12वीं परिणाम घोषित : लड़कियों ने फिर बाजी मारी

हिमाचल प्रदेश 2019 कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित हो गया। परीक्षा में बैठने वाले मे कुल 70.18 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। और हर बार की तरह इस बार के परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी।

Vidushi Mishra
Published on: 22 April 2019 5:03 AM GMT
HP Board 12वीं परिणाम घोषित : लड़कियों ने फिर बाजी मारी
X

हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की कक्षा 12वीं का परिणाम आज यानी 22 अप्रैल, 2019 को घोषित हो गया। इस साल परीक्षा में बैठने वाले कुल 70.18 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। और इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड के पहले स्‍थान पर डीएवी सीनियर सेकेंड्री स्‍कूल, उना की अस्‍मिता शर्मा ने टॉप किया है। अस्‍मिता ने 96. 4फीसदी अंक हासिल किए हैं, जबकि दूसरे स्‍थान पर 96 प्रतिशत अंक के साथ साक्षी थरूर हैं। साक्षी सरकारी स्‍कूल की छात्रा हैं। वहीं, तीसरा स्‍थान हासिल करने वाले कार्तिकेय कहोल ने 95.8 फीसदी मार्क्‍स प्राप्‍त किए है।

यह भी देखे:UP Board Result 2017: कानपुर के एक ही स्कूल की दो छात्राओं ने हासिल किया चौथा स्थान

मोबाइल से ऐसे देखें परिणाम

रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने के संभावना रहती है। ऐसे में छात्र बिना इंटरनेट के भी परिणाम देख सकते हैं। छात्रों को HP12 <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 56263 लिखकर भेज दीजिए।

कक्षा 12वीं के परिणाम जारी होने केल बाद बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा। HPBOSE सचिव हरीश गज्जू ने बताया, कि इस महीने कक्षा 10वीं के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। 20 फरवरी से मार्च 2019 को कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जिसमें लगभग 4.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

HPBOSE 12th Result: ऐसे देखें

- hpbose.org

- examresults.net

- indiaresults.com.

यह भी देखे: 150 Really Excellent Concepts for Result in and Effect Essay Matters

HPBOSE class 12th Result 2019: जांच के लिए सरल चरण

चरण 1: यहां एचपी बोर्ड परिणाम 2019 पर क्लिक करें।

चरण 2: HPBOSE 12 वीं परिणाम 2019 विकल्प पर जाएं।

चरण 3: एक नया पेज खुलेगा।

चरण 4: आवश्यक जानकारी दर्ज करें।

चरण 5: अपने अंकों की जांच डाउनलोड करें।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story