×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जल्दी करें! गिर गया सोने का दाम, खरीद लें जितना हो खरीदना  

व्यापार में चांदी 46775 तक ऊपर तथा 44850 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर बिकी। कारोबार के अंतिम दिन विदेशी बाजार में सोना 1459.00 डॉलर तथा चांदी 16.76 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

SK Gautam
Published on: 10 Nov 2019 5:39 PM IST
जल्दी करें! गिर गया सोने का दाम, खरीद लें जितना हो खरीदना  
X

नई दिल्ली: सोना तथा चांदी में ग्राहकों की सुस्ती के कारण भाव में नरमी आई है। बता दें कि बीते सप्ताह में सोने के भाव में लगभग 180 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 1800 रुपये की गिरावट आई।

कारोबार के शुरुआत में सोमवार को सोना 38920 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 38740 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी में व्यापार की शुरुआत 46575 रुपये पर हुई और अंतिम दिन के सौदे में 44875 रुपये पर आ गयी।

ये भी देखें : बारावफात पर निकला जुलूस, मुसलमानों ने मांगी अमन चैन की दुआ

कामकाज में सोना ऊंचे में 39010 नीचे में 38700 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी 46775 तक ऊपर तथा 44850 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर बिकी। कारोबार के अंतिम दिन विदेशी बाजार में सोना 1459.00 डॉलर तथा चांदी 16.76 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

विदेशी मुद्रा भंडार 446.10 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार छठे सप्ताह बढ़ता हुआ 446.10 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.52 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 446.10 अरब डॉलर पर रहा जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है।

ये भी देखें : सिद्धू ने इमरान की करी तारीफ, तो PM भी उनसे मिलने के लिए दिखे बेताब

यह लगातार छठा सप्ताह है जब इसमें बढ़ोतरी देखी गयी है। इससे पहले 25 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.832 अरब डॉलर बढ़कर 442.58 अरब डॉलर पर था। छह सप्ताह में यह 17.53 अरब डॉलर बढ़ चुका है।

इस दौरान स्वर्ण भंडार 30.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.53 अरब डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एक नवंबर को समाप्त सप्ताह में 3.20 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 413.65 अरब डॉलर हो गयी।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story