×

जानिए हैदराबाद में 2000 से अधिक नाबालिगों के खिलाफ क्यों दर्ज हुआ केस

हैदराबाद में इस साल जनवरी से अब तक बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप में 2000 से अधिक नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Dharmendra kumar
Published on: 19 Jun 2019 10:55 PM IST
जानिए हैदराबाद में 2000 से अधिक नाबालिगों के खिलाफ क्यों दर्ज हुआ केस
X

हैदराबाद: हैदराबाद में इस साल जनवरी से अब तक बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के आरोप में 2000 से अधिक नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस साल एक जनवरी से मंगलवार तक हैदराबाद यातायात पुलिस ने नाबालिगों के वाहन चलाने के खिलाफ अभियान के तहत 2,217 मामले दर्ज किए गए हैं और उल्लंघन करने वालों पर अदालत ने 16.32 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें...पत्रकार खशोगी की हत्या पर UN ने कहा, मर्डर में सऊदी युवराज के हाथ होने का सबूत

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुमार ने पीटीआई-भाषा को बुधवार को बताया कि इस संबंध में 1,932 चार्जशीट दायर की गयी है।

यह भी पढ़ें...आमिर खान की पत्नी किरण राव ने कर दिखाया ये कमाल

उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति देने के लिए पिछले साल कुछ अभिभावक जेल की हवा खा चुके हैं और कुछ नाबालिगों को किशोर सुधार गृह भेजा गया था, लेकिन इस साल अभी तक केवल जुर्माना ही लगाया गया है।

भाषा



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story