×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जन्मा मत्स्य मानव: दूर-दूर से देखने आ रहे लोग, लेकिन कुछ ही देर में हो गई मौत

पेल्विस और दोनों किडनियां भी गायब थीं।एनसीबीआई  के मुताबिक ऐसे बच्चे अक्सर पैदा होते हैं लेकिन ये ज्यादा देर तक जीवित नहीं रहा है। साल 2018 में महाराष्ट्र के अंबाजोगाई स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी अस्पताल में भी ऐसा ही एक बच्चा पैदा हुआ था।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 15 March 2021 5:55 PM IST
जन्मा मत्स्य मानव: दूर-दूर से देखने आ रहे लोग, लेकिन कुछ ही देर में हो गई मौत
X
मछली जैसे शरीर वाली जलपरी को फिल्मों में देखते आए हैं, लेकिन हैदराबाद में हकीकत में ऐसा हुआ है। यहां एक महिला ने मछली जैसे शरीर वाले अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक, इस तरह की काया वाले बच्चों को मरमेड बेबी कहा जाता है।

हैदराबाद :मछली जैसे शरीर वाली जलपरी को फिल्मों में देखते आए हैं, लेकिन हैदराबाद में हकीकत में ऐसा हुआ है। यहां एक महिला ने मछली जैसे शरीर वाले अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक, इस तरह की काया वाले बच्चों को मरमेड बेबी कहा जाता है।

हैदराबाद के पेटलाबुर्ज मैटरनिटी हॉस्पिटल में एक बच्चा पैदा हुआ। जिसे लोग मरमेड बेबी बुला रहे हैं। यानी जलपरी जैसा बच्चा। आधा इंसान और आधी मछली। लेकिन यह बच्चा कुछ घंटों तक ही जीवित रह पाया। क्योंकि इसे जन्म संबंधी दुर्लभ बीमारी थी, जिसे मरमेड सिंड्रोम कहते है।

रेयर बीमारी

हॉस्पिटल में ये दुर्लभ नजारा देख कर उस बच्चे का परिवार और डॉक्टर हैरान थे। क्योंकि ये अत्यधिक रेयर बीमारी है, जो 10 लाख में से किसी एक बच्चे को होती है। इसमें बच्चे का आधा शरीर इंसान का और आधा शरीर मछली की आकृति का होता है। इसे मरमेड सिंड्रोम कहते हैं। लोग इसे मत्स्य-मानव भी कह रहे हैं।

मरमेड सिंड्रोम को साइरेनोमेलिया

मरमेड सिंड्रोम की वजह से बच्चे का ऊपरी हिस्सा तो इंसानों की तरह रहता है लेकिन निचला हिस्सा पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता। इसकी वज से निचला हिस्सा मछली की पूंछ की तरह दिखाई देता है। यानी मछली के पंखों की तरह मरमेड सिंड्रोम को साइरेनोमेलिया भी कहते हैं। ये बच्चा पिछले हफ्ते पैदा हुआ था। पैदा होने के बाद दो घंटे तक ही जीवित रहा। अल्ट्रासाउंड जांच में भी इसका पता नहीं चलता कि बच्चा इस बीमारी से ग्रसित है ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक मरमेड सिंड्रोम या साइरेनोमेलिया तब होता है जब माता-पिता के बीच किसी में जेनेटिक डिसऑर्डर हो। पर्यावरण की वजह से जीन्स में कोई कमी आई हो।

human

यह पढ़ें...Gold-Silver का भाव इतना: तत्काल चेक कर लें आज का रेट, तभी पहुंचे मार्केट

इंसान में पूरे जीन्स नहीं

आमतौर पर ऐसा तब होता है जब एक इंसान से दूसरे इंसान में पूरे जीन्स नहीं पहुंचते। किसी-किसी मामलों में खून की सप्लाई वाला सिस्टम या खून की नलियां पूरी तरह से विकसित नहीं होती हैदराबाद में जन्मे बच्चे के दोनों पैरों की हड्डियां नहीं थी। उसके शरीर में निचले हिस्से की हड्डियां आपस में जुड़ी हुई थीं। उसका लिंग गायब था। पेट के अंग गायब थे। रीढ़ की हड्डी में कमी थी।पेल्विस और दोनों किडनियां भी गायब थीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे बच्चे अक्सर पैदा होते हैं लेकिन ये ज्यादा देर तक जीवित नहीं रहा है। साल 2018 में महाराष्ट्र के अंबाजोगाई स्थित स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी अस्पताल में भी ऐसा ही एक बच्चा पैदा हुआ था।

child

यह पढ़ें...एक क्लिक में पढ़ें बंगाल-असम की रैली में ममता, शाह और नड्डा ने आज क्या कहा?

बच्चे को जन्म

हैदराबाद के बच्चे की तरह यह भी पैदा होने के 15 मिनट बाद मर गया था। इसके पहले 2017 में एक 23 साल की महिला ने इसी तरह के बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन उसके पैर आपस में चिपके हुए थे। वह भी चार घंटे ही जीवित रह पाया था ।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story