×

IAS अधिकारी ने ट्वीट में जमाती को बताया नायक, मीडिया पर साधा निशाना

जमातियों को लेकर ट्वीट कर आईएएस अधिकारी ने तब्लीगी जमातियों को नायक बताया है जिसको लेकर कर्नाटक सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को जारी नोटिस में उन्हें 5 दिन में लिखित जवाब देने को कहा गया है।

SK Gautam
Published on: 3 May 2020 2:39 PM IST
IAS अधिकारी ने ट्वीट में जमाती को बताया नायक, मीडिया पर साधा निशाना
X

नई दिल्ली: तब्लीगी जमातियों द्वारा कोरोना को और फैलाने और क्रिटिकल बनाने के कारण देश में कोरोना महामारी और बढ़ती जा रही है। इस बीच जमातियों को लेकर ट्वीट कर आईएएस अधिकारी ने तब्लीगी जमातियों को नायक बताया है जिसको लेकर कर्नाटक सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को जारी नोटिस में उन्हें 5 दिन में लिखित जवाब देने को कहा गया है।

जमातियों द्वारा प्लाज्मा डोनेट करने की तारीफ

कर्नाटक सरकार द्वारा नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि वे नियमों के हिसाब से जल्द ही इसका जवाब देंगे। मोहसिन ने ट्वीट के जरिये कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले जमातियों द्वारा दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की तारीफ की थी।

मुझे नहीं पता है कि इस ट्वीट पर इतना हंगामा क्यों-आईएएस अधिकारी

आईएएस अधिकारी मोहसिन ने शनिवार को कहा, हां, मुझे नोटिस मिला है और मैं जल्द ही नियमों के तहत इसका जवाब दूंगा। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मैंने केवल एक निजी न्यूज चैनल की खबर शेयर की थी। मुझे नहीं पता है कि इस ट्वीट पर इतना हंगामा क्यों मचा हुआ है। जब उनसे इस हंगामे के पीछे किसी साजिश की संभावना के बारे में पूछा गया तो मोहसिन ने महज इतना कहा, आप हर समय सभी को खुश नहीं कर सकते। कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी मोहसिन मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे फिलहाल कर्नाटक सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सचिव पद पर तैनात हैं।

ये भी देखें: टॉयलेट में खतरा: 41 लोग हुये Positive, सतर्क रहना होगा सभी को

ट्वीट में जमातीयों को कहा नायक, मीडिया पर साधा था निशाना

दरअसल मोहसिन ने 27 अप्रैल को ट्वीट में लिखा था कि 300 से ज्यादा तब्लीगी नायक अकेले नई दिल्ली में देश की सेवा के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। इस बारे में क्या? गोदी मीडिया? वे इन नायकों के किए मानवता के कार्यों को नहीं दिखाएंगे। सरकार ने उनके ट्वीट को अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम-1968 का उल्लंघन मानते हुए लिखित जवाब मांगा है।

ये भी देखें: जब आग में कूदे थे संजय दत्त के पिता, फिर गुपचुप तरीके से हुई शादी

पहले भी विवादों में आ चुके हैं आईएएस मोहसिन हो चुके हैं निलंबित

यह पहली बार नहीं है, जब आईएएस मोहसिन किसी विवाद में फंसे हैं। पिछले साल अप्रैल में उन्हें लोकसभा चुनाव के दौरान ओडिशा में चुनावी सभा के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलिकॉप्टर की तलाशी कराने के लिए निलंबित कर दिया गया था। पोल ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात मोहसिन को चुनाव आयोग ने निलंबित किया था।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story