×

आईएल एंड एफएस का क्या है घोटाला, क्यों हुए दो अधिकारी गिरफ्तार

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेश अरुण कुमार साहा एवं ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के पूर्व प्रबंध निदेशक के रामचंद को देर शाम धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया।

Roshni Khan
Published on: 20 Jun 2019 9:38 AM IST
आईएल एंड एफएस का क्या है घोटाला, क्यों हुए दो अधिकारी गिरफ्तार
X

नई दिल्ली: वर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएल एंड एफएस में कथित वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर अपनी जांच के सिलसिले में कंपनी के दो पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी के पूर्व प्रबंध निदेश अरुण कुमार साहा एवं ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के पूर्व प्रबंध निदेशक के रामचंद को देर शाम धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी देंखे:लखनऊ: नगराम के पास नहर में गिरी पिकप,7 लोग लापता,राहत बचाव कार्य जारी

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों को बृहस्पतिवार को मुंबई में एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया जाएगा। केंद्रीय एजेंसी ने इस साल फरवरी में धन शोधन का मामला दर्ज कराया था और अतिरिक्त साक्ष्य जुटाने के लिए कई पूर्व अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ये भी देंखे:सीरिया में सरकारी बलों के हवाई हमलों में 28 लोगों की मौत

पिछले साल सितंबर में समूह की कंपनियों द्वारा ऋण भुगतान में चूक करने के बाद आईएल एंड एफएस से जुड़ी वित्तीय अनियमितताओं का मामला प्रकाश में आया था।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story