×

सीरिया में सरकारी बलों के हवाई हमलों में 28 लोगों की मौत

सीरिया में जिहादियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सरकारी बलों के हवाई हमलों में 17 नागरिकों और 11 जिहादियों की मौत हो गई। युद्ध की निगरानी करने वाले एक समूह ने यह जानकारी दी है।

PTI
By PTI
Published on: 20 Jun 2019 9:04 AM IST
सीरिया में सरकारी बलों के हवाई हमलों में 28 लोगों की मौत
X

बेरूत: सीरिया में जिहादियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सरकारी बलों के हमलों में 17 नागरिकों और 11 जिहादियों की मौत हो गई। युद्ध की निगरानी करने वाले एक समूह ने यह जानकारी दी है।

'सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी इदलिब प्रांत के जबल अल-जाविया क्षेत्र में सरकारी बलों की ओर से किये गए हमलों में 12 नागरिकों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें......राष्ट्रपति आज PM के सामने रखेंगे नई सरकार का एजेंडा

ब्रिटेन स्थित ऑब्जरवेटरी ने कहा कि चार अन्य नागरिक इदलिब के नजदीकी कस्बों और गांवों में किये गए हवाई हमलों में मारे गए जबकि एक नागरिक की मौत इदलिब की प्रांतीय राजधानी के पास हुई।

ऑब्जरवेटरी के अनुसार निकटवर्ती हमा प्रांत के उत्तर में बलों के रॉकेट हमलों में 11 जिहादी ढेर हो गए।

(एएफपी)



PTI

PTI

Next Story