×

गोवा के बीचों पर खतरनाक मछली, इतने लोगों को बनाया शिकार, मचा हड़कंप

बीते कुछ दिनों में 90 लोगों को जेलीफिश ने डंक मारा है। जेलीफिश के संपर्क में आने से उन लोगों का उपचार करना पड़ा। अब इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Monika
Published on: 20 Nov 2020 8:05 PM IST
गोवा के बीचों पर खतरनाक मछली, इतने लोगों को बनाया शिकार, मचा हड़कंप
X
गोवा के बीचों पर दिखी जेलीफिश, मचा हडकंप, 2 दिन में इतने लोगों का किया शिकार

गोवा जाने का सपना हर कोई देखता है। समंदर का किनारा हो, दोस्तों का साथ हो, और खूब मस्ती हो। गोवा का खूबसूरती ही ऐसी होती हैं कि वो सबको अपनी ओर खीच लेती है। बड़ी संख्या में लोग यहा आते हैं। लेकिन इस बार आपका समंदर में मस्ती करना भारी पड़ सकता है।

90 लोगों को जेलीफिश ने मारा डंक

बीते कुछ दिनों में 90 लोगों को जेलीफिश ने डंक मारा है। जेलीफिश के संपर्क में आने से उन लोगों का उपचार करना पड़ा। अब इनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

jellyfish

दरअसल, पिछले दो दिन से गोवा के बागा-कैलंग्यूट बीच पर जेलीफिश ने करीब 55 लोगों पर हमला किया। वही कैंडोलिम बीच पर इस जहरीली मछली ने 10 लोग को डंक भी मारा। यही नहीं दक्षिण गोवा में भी 25 से अधिक मामले सामने आए है। जिनके डंक मारने के कारण लोगों को उपचार कराने की ज़रूरत पड़ी।

शरीर में होता है दर्द

बता दें, कि इस जेलीफिश के संपर्क में आने पर शरीर में दर्द होने लगता है और ये साथ ही ये इंसानी शरीर के जिस भी पार्ट को टच करती हैं वो सुन्न पड़ जाती है। इसके अलावा कई केस में इनके टच की वजह से बहरेपन की भी शिकायत मिली है।

jellyfish

ख़बरों की माने तो बागा बीच पर हुई इस घटना के बाद मौके पर तत्काल एंबुलेंस को बुलाया गया। उसे तुरंत ऑक्सीजन लगाया गया जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। एक व्यक्ति को जब जेलीनेफिश ने काटा जिसके बाद उसके सीने में दर्द होने लगा, साथ ही सांस लेने में कठिनाई आने लगी।

आपको बता दें, कि जेलिफिश दो प्रकार की होती हैं सामान्य और जहरीली। ज्यादातर ये जेलिफिश किसी को नुक्सान नहीं पहुंचती है लेकिन, इनके संपर्क में आने से मामूली सा जलन होता है। लेकिन कई मामलों में इनके संपर्क में आने से ज्यादा ही नुकसान होता है।

ये भी पढ़ें…यूपी: टैक्सी चालक को बना दिया कम्पनी का डायरेक्टर, आयकर की छापेमारी में खुलासा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story