×

लंदन में आज से शुरू होगी सुनवाई, देखते हैं कि नीरव मोदी को बेल मिलती है या जेल

अब देखना है कि नीरव मोदी को बेल मिलेगी या फिर वह जेल में ही बंद रहेगा, आज की सुनवाई में यह तय हो सकता है। सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम भी लंदन में है।

SK Gautam
Published on: 29 March 2019 6:10 AM GMT
लंदन में आज से शुरू होगी सुनवाई, देखते हैं कि नीरव मोदी को बेल मिलती है या जेल
X

नई दिल्ली : हीरा कारोबारी नीरव मोदी जो कि भारत द्वारा भगोड़ा घोषित किया जा चुका है , के प्रत्यर्पण मामले में आज शुक्रवार से लंदन की कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। जिसको पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को पिछले सप्ताह लंदन में गिरफ्तार किया गया था। नीरव मोदी के बेल को लेकर आज लंदन की अदालत में सुनवाई शुरू होगी।

अब देखना है कि नीरव मोदी को बेल मिलेगी या फिर वह जेल में ही बंद रहेगा, आज की सुनवाई में यह तय हो सकता है। सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की संयुक्त टीम भी लंदन में है।

ये भी देखें :अमेरिकी संसद में प्रस्ताव, नष्ट किए जाएं पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी ठिकाने

एक अधिकारी ने बताया कि टीम में दोनों एजेंसियों के संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी नीरव मोदी को पिछले सप्ताह लंदन में गिरफ्तार किया गया था।

दस्तावेज पेश करेगी ईडी

आज की सुनवाई में टीम सीबीआई और ईडी के द्वारा नीरव मोदी, उनकी पत्नी एमी मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी तथा अन्य के खिलाफ दर्ज आरोपपत्र की प्रतियों के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेज पेश करेगी। भारतीय एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो उनकी ओर से पूरी कोशिश रहेगी कि नीरव मोदी को बेल ना मिले।

ये भी देखें :राहुल गांधी आज हरियाणा में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

ईडी नीरव मोदी और उनकी सहयोगी कंपनियों की 147 करोड़ की जायदाद से संबंधित दस्तावेज पेश करेगी। पीएनबी धोखाधड़ी के मामले में ईडी ने 26 फरवरी को यह जायदाद जब्त की थी।

संयुक्त टीम लंदन में स्थानीय प्राधिकरणों को ये कागजात प्रदान करेगी और नीरव मोदी की जमानत याचिका पर शुक्रवार को होने वाली सुनवाई में उनकी मदद करेगी।

आरोपी कारोबारी ने धोखाधड़ी से पीएनबी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) के जरिए 13,500 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे। नीरव मोदी को 19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार किया गया था, जमानत याचिका रद्द होने पर उनको 29 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेजा गया है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story