×

PM के इस फैसले के स्वागत में बच्चों ने कहा, 'थैंक्यू' मोदी जी

14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ के हवलदार रामवकील का परिवार जो इस समय इटावा में रहता है। पत्नी गीता देवी, बड़े बेटे 13 साल के अंकुर और 12 साल के अर्पित ने पी एम मोदी के द्वारा स्कोलरशिप बढ़ाये जाने पर खुशी जताई।

SK Gautam
Published on: 2 Jun 2019 10:51 PM IST
PM के इस फैसले के स्वागत में बच्चों ने कहा, थैंक्यू मोदी जी
X

इटावा: पुलवामा हमले में शहीद हुए रामवकील की पत्नी और दो छोटे बेटो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दोबारा पी एम बनने के बाद शहीदों के बच्चों को दी जाने वाली स्कोलरशिप को बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया कहा देश मे ऐसा ही प्रधानमंत्री होना चाहिये, thank you मोदी जी।

14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए सी आर पी एफ के हवलदार रामवकील का परिवार जो इस समय इटावा में रहता है। पत्नी गीता देवी, बड़े बेटे 13 साल के अंकुर और 12 साल के अर्पित ने पी एम मोदी के द्वारा स्कोलरशिप बढ़ाये जाने पर खुशी जताई।

ये भी देखें : संवेदनहीनता की पराकाष्ठा: पैसे के लिए दाई ने नवजात बच्चे को पटका

बताते चले कि शहीद रामवकील मूलतः उत्तरप्रदेश के मैनपुरी ज़िले के विनायकपुरा के रहने वाले थे लेकिन पिछले दो साल से अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए अपनी ससुराल में रह रहे थे और इटावा में अपने दो बड़े बेटो का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में करा दिया था इस इस समय बड़ा बेटा अंकित कक्षा 6 में ओर दूसरा बेटा 12 साल का अर्पित भी कक्षा 6 में पढ़ रहा है।

ये भी देखें : देश के 91 प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर कम हुआ: केंद्रीय जल आयोग

तीसरा बेटा अंश अभी 3 साल का है , दोनो ही बड़े बेटो ओर माँ गीता देवी बच्चो के स्कोलरशिप बढ़ाये जाने से खुश नजर आये, वही तीसरा छोटा बेटा अंश जो अभी तीन साल का है अपने पापा की फोटो देख याद कर तोतली ज़बान में कहता है कि बड़े होकर फ़ौज में जाऊंगा ओर पापा की बंदूक से पाकिस्तान को मारूंगा।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story