TRENDING TAGS :
तमिलनाडु में आयकर विभाग के छापे, बरामद हुए 15 करोड़ अवैध नकदी
चेन्नई इंवेस्टीगेटिव विंग ने कैश हैंडलर्स के एक समूह पर भी छापेमारी की। इन लोगों के बारे में विभाग को जानकारी मिली थी कि ये चुनाव में इस्तेमाल के लिए नकदी एकत्र कर रहे हैं।
चेन्नई: इनकम टेक्स डिपार्टमेंट ने चुनाव में इस्तेमाल होने वाली अवैध नकदी की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को चेन्नई, नामक्कल और तिरुनेलवेली में 18 जगहों पर छापेमारी किया । एक वरिष्ठ इनकम टेक्स अधिकारी ने बताया कि एक कंस्ट्रक्शन कंपनी समेत कई जगहों पर छापों में 14.80 करोड़ रुपए और कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। इनमें कुछ प्रभावी लोगों को भुगतान संबंधी कागजात भी बरामद किए गए।
वहीं दूसरी तरफ चेन्नई इंवेस्टीगेटिव विंग ने कैश हैंडलर्स के एक समूह पर भी छापेमारी की। इन लोगों के बारे में विभाग को जानकारी मिली थी कि ये चुनाव में इस्तेमाल के लिए नकदी एकत्र कर रहे हैं।
ये भी देखें: बिग बी बने सबसे ज्यादा INCOME TAX भरने वाले एक्टर, किया इतने करोड़ की राशि जमा
आकाश भास्करन और सुजई रेड्डी नामक दो व्यक्तियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। इनकम टेक्स अधिकारी ने बताया कि रेड्डी के पास से 16 लाख की नकदी और एक मलेशियाई कंपनी में 16 करोड़ के निवेश के दस्तावेज भी बरामद हुए।